पुलिस स्टेशन के पास होटल में चल रहा था ये गंदा धंधा, ऐसे खुला राज

Published : Jul 27, 2020, 08:07 AM IST

भागलपुर ( Bihar) । लॉकडाउन का भी उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। ये गोरखधंधा थाने के पास एक मैरेज हॉल-कम-होटल में चल रहा था।  जहां लोगों की गोपनीय शिकायत के आधार पर दो थाने की पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए सिटी डीएसपी ने चार लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। बता दें कि ये होटल शहर कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर जब्बारचक चौक के पास है। 

PREV
16
पुलिस स्टेशन के पास होटल में चल रहा था ये गंदा धंधा, ऐसे खुला राज


लोगों ने तातारपुर थाना क्षेत्र के होटल ग्लोरी में चल रहे देह व्यापार की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को दी थी। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने दल-बल के साथ होटल में दबिश दी।

26


सिटी डीएसपी राजवंश सिंह के नेतृत्व में कोतवाली और तातारपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से होटल में छापेमारी की। कमरे में दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक हालत में पुलिस को मिले। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। (प्रतीकात्मक फोटो)

36


होटल का संचालक मोहम्मद कमाल सोहेल हबीबपुर का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों के अनुसार होटल में काफी दिनों से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। (प्रतीकात्मक फोटो)

46


पुलिस की पूछताछ में ये बातें सामने आई कि होटल के कर्मचारी युवाओं को कुछ घंटे के लिए कमरा मुहैया कराते थे और इसके बदले उनसे मोटी रकम लेते थे। (प्रतीकात्मक फोटो)

56


डीएसपी राजवंश सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की गम्भीरतापूर्वक जांच कर रही है। इस गोरखधंधे में शामिल लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने पर उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। (प्रतीकात्मक फोटो)

66


कुछ दिन पहले ही शहर के एक इलाके से जोगसर थाने की पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त कई लोगों को हिरासत में लिया था। गिरफ्तार युवतियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। (प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories