सुशांत के रूम पार्टनर का दावा- मुझ पर बनाया जा रहा दबाव, रिया से 50 सवाल पूछने की तैयारी में बिहार पुलिस

Published : Jul 31, 2020, 11:58 AM ISTUpdated : Jul 31, 2020, 12:08 PM IST

पटना (Bihar)।  सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। हालांकि अभी तक सच्चाई सामने नहीं आ पाई है। लेकिन, इस केस में जांच की दिशा भी बदल गई है। बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई-भतीजाबाद) की बहस से निकलकर अब यह गहरी साजिश की ओर इशारा कर रही है। खबर आ रही है कि बिहार पुलिस एक्टर सुशांत राजपूत के रूम पार्टनर और मैनेजर क्रिएटिव सिद्धार्थ पिठानी ने दावा किया है कि उनपर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जबकि वे इस केस में कुछ नहीं जानते हैं। वहीं, कहा जा रहा है कि सुशांत के बैंक डिटेल्स के आधार पर बिहार पुलिस ने 50 से अधिक सवाल तैयार कर रही है, जो रिया चक्रवर्ती और उसके भाई से पूछे जाएंगे।

PREV
16
सुशांत के रूम पार्टनर का दावा- मुझ पर बनाया जा रहा दबाव, रिया से 50 सवाल पूछने की तैयारी में बिहार पुलिस


बिहार पुलिस टीम आज एक्टर सुशांत राजपूत के रूम पार्टनर और मैनेजर क्रिएटिव सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा सुशांत के स्टाफ दिवेश सावंत से भी पूछताछ कर सकती है। 
 

26


खबर आ रही है कि दिवेश सुशांत का स्टाफ था, जिसे रिया चक्रवर्ती ने रखवाया था। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि सुशांत के बैंक डिटेल्स के आधार पर पटना पुलिस 50 से अधिक सवाल तैयार कर रही है, जो रिया चक्रवर्ती और उसके भाई से पूछे जाएंगे।

36


सुशांत सिंह राजपूत के क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी ने हाल ही में मुंबई पुलिस को एक ईमेल लिखकर यह जानकारी दी है। जिसमें लिखा है कि उनपर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बयान दिए जाने को लेकर सुशांत के परिवार वालों की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है, जबकि वह इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं।
 

46


सिद्धार्थ ने मुंबई पुलिस को ईमेल भेजते हुए बताया, 22 जुलाई को मेरे पास सुशांत के परिवार से ओपी सिंह, मीतू सिंह और एक अनजान नंबर से कांफ्रेंस कॉल आया। जहां मुझसे रिया चक्रवर्ती और जब सुशांत के साथ वह माउंट ब्लैंक में रह रही थीं तो उनके खर्चों के बारे में पूछा गया।

56


सिद्धार्थ के मुताबिक 27 जुलाई को मेरे पास एक और अनजान नंबर से ओपी सिंह का फोन आया और उन्होंने मुझसे रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस को बयान देने के लिए कहा।

66


सिद्धार्थ पिठानी ने कहा कि मुझसे कहा गया था कि मेरे पास एक कॉल आएगा, उसके बाद मेरे पास एक अनजान नंबर से कॉल भी आया, लेकिन 40 सेकेंड के बाद वह कॉल कट गया और कोई बयान दर्ज नहीं हुआ था। सिद्धार्थ का आरोप है कि उनपर रिया के खिलाफ वैसे बयान देने के लिए दवाब बनाया जा रहा है, जिसकी उन्‍हें जानकारी ही नहीं है।

 

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories