10 करोड़ में सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर बनेगी फिल्म, अगले महीने शुरू हो सकती है शूटिंग

पटना (Bihar)। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर अब फिल्म बनेगी, जिसका नाम सुशांत ही होगा। इस फिल्म का बजट 10 करोड़ के आसपास है। फिल्म उन तमाम लोगों की कहानियों पर आधारित होगी, जिन्‍हें बॉलीवुड में उत्पीड़न का शिकार होकर अनावश्यक कदम उठाने को मजबूर होना पड़ता है। इसका ऐलान फिल्म निर्माता सनोज मिश्र ने पटना में सुशांत सिंह राजपूत के घर श्रद्धांजलि देने के बाद किया। बता दें कि बीतें दिनों एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में सुसाइड कर लिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 24, 2020 2:54 PM
15
10 करोड़ में सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर बनेगी फिल्म, अगले महीने शुरू हो सकती है शूटिंग


फिल्म निर्माता सनोज मिश्र ने कहा कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और पर्दे के आगे की चमकती दुनिया के पीछे के काले अंधेरे में न जाने कितने सुशांत सिंह राजपूत रोज ही हत्‍या या आत्‍महत्‍या के शिकार होते हैं, क्‍योंकि वो बड़े स्‍टार या सेलिब्रिटी नहीं होते। इसलिए लोग उनकी कहानियां नहीं जान पाते।

25


सनोज मिश्र ने कहा कि सुशांत सिंह बहुत तेजी से बॉलीवुड सितारों के अग्रिम पंक्ति में खड़े होने के पास थे। लेकिन, अचानक से उनका खुद आत्महत्या कर लेना बहुत ही दुखद है। इसके पीछे जो कारण है और बॉलीवुड का जो पुराना सिस्‍टम है, जिसे माफिया बाहरी देशों से ऑपरेट करते हैं। ऐसे लोगों के संगठन और गिरोह को बेनकाब करने के 'सुशांत' बनाई जा रही है।

35


फिल्‍म निर्माता ने कहा कि ये फिल्म नये लोगों की दिक्‍कतों पर आधारित होगी। फिल्‍म के कलाकारों का चयन तेजी हो रहा है। हालांकि मुख्य एक्टर के तौर पर बड़े चेहरे की तलाश है और कुछ लोगों से बात भी हुई, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए कोई तैयार नहीं हो है। हालांकि यदि बात न बनीं तो किसी नये एक्टर को तैयार कर फिल्म बनाई जाएगी।
 

45


सनोज मिश्र ने कहा कि ये फिल्म 10 करोड़ के आसपास की होगी। जिसकी शूटिंग मुंबई और बिहार में होगी। यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा रहा तो अगले माह से शूटिंग स्टार्ट करने की कोशिश होगी।

55


बता दें कि बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर सनोज मिश्र इससे पहले भी कई संवेदनशील विषयों पर फिल्म बना चुके हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos