बताया जा रहा है कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और दूल्हा तेजस्वी ने पटना में एक भव्य रिसेप्शन दे सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 14 दिसंबर से खरमास का महीना शुरू हो रहा है, हिंदू रीति रिवाज से इसमें शुभ कार्य नहीं होते. ऐसे में तेजस्वी अपनी नई दुल्हन रेचेल, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ 12 दिसंबर को पटना आ सकते हैं। इसी बीच उन्होंने अपने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को संदेश भेजा है कि वो जल्दी ही पटना आकर उनका आशीर्वाद लेंगे।