साथ जीने-मरने की खाई थी कसम, दिव्यांग संग हीरा कारोबारी की बेटी के लवस्टोरी का ऐसे हुआ The End

पटना (Bihar) । फेसबुक पर गुजरात में हीरा कारोबारी की बेटी ने बिहार के एक दिव्यांग चार्टर्ड अकाउंटेंट से दोस्ती की। फिर प्यार हुआ और साथ-साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे। इतना ही नहीं अचनाक प्रेमिका प्लाइट पकड़कर सीधे पटना आ गई। तीन दिन बाद दोनों दूल्हे-दुल्हन बनकर सात फेरे लेने मंदिर पहुंचे कि फिल्मी स्टाइल में लड़की का पिता पुलिस के साथ धमक पड़ा। फिर, क्या पुलिस ने दोनों को पकड़कर थाने ले गई और फिर लिखा-पढ़ी कर गुजरात लेकर रवाना हो गई। लेकिन, गुजरात पहुंचते ही प्रेमिका के सुर बदल गए। उसनें प्रेमी पर कई गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए, जिससे पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई। वहीं, बेटे को उसके प्रेमिका से मिले इस तरह धोखे से परिवार के लोग सदमे में हैं। बताते हैं कि गम में कई दिनों से घर में चूल्हे नहीं जले हैं। दूसरी ओर पीड़ित के पिता ने बिहार सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है।  

Ankur Shukla | Published : Sep 3, 2020 6:36 AM IST
110
साथ जीने-मरने की खाई थी कसम, दिव्यांग संग हीरा कारोबारी की बेटी के लवस्टोरी का ऐसे हुआ The End


गुजरात के अंकलेश्वर के रहने वाले हीरा कारोबारी की बेटी तान्या सिंह की पटना के कदमकुआं स्तिथ लोहानीपुर के रहने वाले दिव्यांग चार्टर्ड अकाउंटेंट आकाश से फेसबुक पर दोस्ती हुई। 
 

210


आकाश दोनों पैर से दिव्यांग है। नजदीकियां बढ़ी तो फोन पर भी बात होने लगी। धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया और एक साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे। यही नहीं, दोनों ने इस दौरान शादी करने का फैसला भी कर लिया। लेकिन, परिवार के लोगों को इसकी खबर नहीं थी। 

310

 तान्या अपनी नई जिंदगी शुरू करने के लिए 27 अगस्त को घर से फरार हो गई। वह, सीधे फ्लाइट पकड़कर प्रेमी आकाश के घर पहुंच गई। तीन दिन तक दोनों साथ रहे। रविवार को दोनों गांधी मैदान थाना इलाके के रामगुलाम चौक के पास स्थित धर्मशाला मंदिर में शादी के जोड़े में पहुंचे और शादी रचाने लगे। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

410


बेटी के भागने के बाद परिजनों ने वहां केस किया था। उसका मोबाइल एक-दो दिन बंद था। पुलिस ने लड़की के मोबाइल व फेसबुक को खंगालना शुरू किया तब पता चला कि आकाश से उसकी बराबर बात हो रही थी।  

510


तीन दिन तक दोनों साथ रहे।रविवार को दोनों गांधी मैदान थाना इलाके के रामगुलाम चौक के पास स्थित धर्मशाला मंदिर में शादी के जोड़े में पहुंचे और शादी रचाने लगे। इसी बीच गुजरात पुलिस, कदमकुंआ थाना की पुलिस के साथ मंदिर में पहुंच गई। दोनों को पुलिस ने वहीं, पकड़ लिया गया।

610


बताते हैं कि तान्या अपने को बालिग बता रही थी। गुजरात पुलिस के साथ उसके के परिजन भी आए थे, जो उसे और उसके प्रेमी को कदमकुंआ थाना ले  गए। फिर, कागजी प्रक्रिया करने के बाद पुलिस दोनों को रात में ही विमान से लेकर गुजरात चली गई थी। बताते हैं कि प्रेमिका पुलिस के सामने प्रेमी के साथ रहने से मुकर गई। साथ ही गंभीर आरोप भी लगाए। इसके चलते प्रेमी समेत उनका पूरा परिवार फिलहाल मुश्किल में है।

710


पीड़िता परिवार के मुताबिक दिव्यांग आकाश पर अंकेलेश्वर के जीआईडीसी थाना में आईपीसी की धारा 366 यानी शादी के लिए मजबूर करने, 363 यानी अपहरण करने और पॉक्सो एक्ट की धारा 12 यानी लैंगिक उत्पीड़न के तहत केस दर्ज किया गया है।

( प्रतीकात्मक फोटो) 

810


आकाश के पिता विकास शंकर जमुआर ने इस मामले में बिहार सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को इंसाफ दिलाया जाए। पिता का आरोप है कि गुजरात पुलिस ने उसके साथ मारपीट भी की है और उसे एक-दो दिन में जेल भेज देगी।

(प्रतीकात्मक फोटो)

910

पिता का कहना है कि मैं दोनों पैर से मजबूर बेटे को जेल से कैसे निकाल पाऊंगा। मेरे पास उतने पैसे भी नहीं है कि मैं वहां जा सकूं। चार दिन से घर में चूल्हा तक नहीं जला है। उसकी मां की हालत खराब है। उस लड़की ने धोखा किया है।

1010


आकाश के पिता ने बताया कि मुझे या परिवार को इस बारे में कुछ मालूम नहीं। परिवार के किसी सदस्य को आकाश और तान्या के बीच फेसबुक में चल रहे प्यार-मोहब्बत की बातों के बारे में कुछ पता नहीं थी।(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos