3 किमी दूर कंधे पर बैठकर दुल्हन लेने पहुंचे दूल्हे राजा, इस वजह से कार या रथ पर नहीं हुए सवार

बक्सर ( Bihar) । शादी में दूल्हा ससुराल तक सजे-धजे कार या रथ से जाता है। लेकिन, यहां दूल्हा एक-दो नहीं बल्कि तीन किमी तक दूसरों के कंधे पर बैठकर ससुराल पहुंचा। हालांकि यह उसने मजबूरी में किया, क्योंकि बारिश हो जाने से सड़क पर कीचड़ फैल गया था। जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो पुरैना गांव की बताई जा रही है, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2021 6:21 AM IST
14
3 किमी दूर कंधे पर बैठकर दुल्हन लेने पहुंचे दूल्हे राजा, इस वजह से कार या रथ पर नहीं हुए सवार

बक्सर जिले के डुमराव अनुमंडल मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित नचाप पंचायत के पुरैना गांव से एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो दो-तीन दिन पहले की बताई जा रही है। बता दें कि इसमें एक दूल्हे को कंधे पर बैठाकर करीब 3 किलोमीटर दूर तक ले जाया गया है। 
 

24

तस्वीर में कीचड़ और पानी में बचते दिखाई दे रहा है। पूछने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, लेकिन इस पर ना तो जनप्रतिनिधि और ना ही अधिकारी ध्यान देते हैं।

34

हल्की बारिश होने के बाद कच्चे रास्ते से गाड़ियों का आवागमन बंद हो जाता है। ऐसे में लोगों को बचते-बचाते पैदल मुख्य सड़क तक आना पड़ता है।
 

44

गांव में कभी भी शादी बरसात में नहीं की जाती। अगर लड़के वाले तैयार नहीं हुए तो मजबूरी है। इस बार यही हुआ है। बेमौसम बारिश के कारण गांव की सड़क बर्बाद हो गई। ऐसे में दूल्हे को कंधे पर बिठाकर लाया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos