मधुबनी ( Bihar)। ऐसा फिल्मों में ही देखने को मिलता है जब कोई आईएएस खेतों में काम करने के लिए उतरे। लेकिन, बिहार में यह सीन लोगों को हकीकत में एक बार और देखने को मिला है। इस बार मधुबनी के डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे आज खेत में उतरे। डीएम ने पंडौल कृषि) फॉर्म पर श्रीविधि तकनीक की जानकारी लेने के बाद इसे प्रमोट करने के लिए धान की रोपाई की।
डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे खेत में उतरने वाले मधुबनी के डीएम अकेले नहीं हैं। इससे पहले सीतामढ़ी की जिला पदाधिकारी (डीएम) अभिलाषा कुमारी भी खेती की कमान संभाल चुकी हैं।
24
सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी रसूलपुर पंचायत के वाजितपुर धर्मकांटा गांव पहुंची थी। उन्होंने धान की फसल को काटा। क्रॉप कटिंग के समय लोग काफी जागरूक होकर उन्हें देख रहे थे। (फाइल फोटो)
34
डीएम अभिलाषा कुमारी ने किसान के अंदाज में डीएम अभिलाषा कुमारी ने कचिया से धान की कटाई की थी। इसके बाद अन्य लोगों ने भी धान की फसल को काटा। (फाइल फोटो)
44
सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी ने लोगों को योजनाओं के बारे में भी इस दौरान बताया था। डीएम की ये तस्वीर खूब वायरल हुई थी, जिसकी लोगों ने तारीफ किया था। (फाइल फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।