पटना (Bihar) । बिहार के जयनगर (Jayanagar) से नेपाल (Nepal) के जनकपुर धाम (Janakpur Dham) तक की ट्रेन सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है। अब बिहार और नेपाल के लोग ब्रॉड गेज की ट्रेन का सफर का आनंद उठा सकेंगे। अंदर और बाहर से खूबसूरत दिखने वाली ये ट्रेनें जयनगर से जनकपुर धाम तक की यात्रा कराएंगी। कोंकण रेल कॉर्पोरेशन (Konkan Rail Corporation) ने नेपाल रेलवे (Nepal Railway) को इसके लिए दो ट्रेनों का सेट डिलीवर कर दिया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने इन ट्रेनों की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने यह भी बताया है कि बिहार के जयनगर से नेपाल के कुर्था तक ये DMU ट्रेन लोगों को सफर कराएगी। बता दें कि इस रूट पर पहले नैरो गेज लाइन की ट्रेनें चला करती थीं।
जयनगर से जनकपुर और उससे आगे तक नेपाल में रेल रूट के विस्तार में भारत सरकार मदद कर रही है।
27
नेपाल में ट्रेन सर्विस शुरू करने के लिए कोंकण रेल कॉर्पोरेशन ने नेपाल रेलवे को दो ट्रेनों के सेट की डिलीवरी कर दी है।
37
पुरानी ट्रेनों से सफर कर चुके यात्रियों के लिए इस शानदार लग्जरी ट्रेन में सफर करना रोमांचक अनुभव होगा।
47
कोंकण रेलवे ने कुछ दिन पहले नेपाल को डिलीवर की गई इन ट्रेनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। अंदर और बाहर से खूबसूरत दिखने वाली ये ट्रेनें जयनगर से जनकपुर धाम तक की यात्रा कराएंगी।
57
नेपाल में चलने वाली इन ट्रेनों के कोच को बेहतरीन डिजाइन दिया गया है। कोच के अंदर की सीटें यात्रियों को लग्जरी सफर का अहसास कराएं। इसका पूरा ख्याल रखा गया है।
67
कोंकण रेलवे ने नेपाल में चलने वाली इन ट्रेनों का ट्रायल रन भी सफल तरीके से पूरा कर लिया है। इसके बाद पिछले करीब 5 साल से बंद जयनगर-जनकपुर ट्रेन सेवा के जल्द ही शुरू होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
77
पिछले दिनों जब ट्रायल रन के तहत नेपाल के जनकपुर धाम तक ये ट्रेन पहुंची थीं तो वहां हाल ही में बने नए स्टेशन पर देखने वालों की भारी भीड़ जुट गई थी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।