देह व्यापार का धंधा चलाता था यह थानेदार, ऐसे हुआ खुलासा

गया (Bihar) । यकीन नहीं करेंगे। लेकिन, यही सच है। इंस्‍पेक्‍टर रैंक का एक थानेदार खुद ही देह व्‍यापार का रैकेट संचालित करा रहा था। अब भला ऐसे में किसी की क्‍या मजाल कि मुंह खोल सके। लेकिन, पाप का घड़ा भर ही गया। पुलिस की जांच में ये बात सामने आ गई है। एसएसपी ने आइजी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2020 9:40 AM IST / Updated: Jun 08 2020, 03:11 PM IST

15
देह व्यापार का धंधा चलाता था यह थानेदार, ऐसे हुआ खुलासा


बीते 31 मई को गया के डेल्हा थाना क्षेत्र स्थित लोको कॉलोनी के क्वॉर्टर संख्या-420 बी में एक पुलिस अधिकारी दीपक कुमार की देखरेख में संचालित देह व्‍यपार के रैकेट को पकड़ा गया था। वहां मौके पर एक लड़की के पकड़े जाने के बाद मामला उजागर हुआ था। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

25


पुलिस छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे। पुलिस ने देह व्‍यापार संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद मामले की गहन पड़ताल की गई तो डेल्‍हा थानाध्‍याक्ष अरुण कुमार की संलिप्‍तता समाने आ गई। मामले की जांच गया के सिटी एसपी राकेश कुमार ने की। (प्रतीकात्मक फोटो)

35

खबर है कि एसपी राजीव मिश्रा को अपनी जांच रिपेार्ट में उन्‍होंने देह व्‍यापार के धंधे में डेल्हा थानाध्यक्ष की संलिप्तता बताई है। एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

45


एसएसपी ने कहा है कि आरोपी थानेदार अरुण कुमार इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी है, इसलिए उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए मगध प्रमंडल के पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी को अनुशंसा कर दी गई है। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

55


एसएसपी ने कहा है कि अब पुलिस महानिरीक्षक के स्तर से कार्रवाई होगी। आइजी ने कह है कि एसएसपी की अनुशंसा प्राप्त हो गई है। अनुशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos