इस जवान ने सिर से 1 मिनट में मोड़ दिया 24 सरिया, गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम, तोड़ा ये रिकार्ड

Published : Jun 03, 2020, 09:36 AM ISTUpdated : Jun 03, 2020, 01:23 PM IST

पटना (Bihar) । हैमर हेड मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र कुमार सिंह गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है। उन्होंने 1 मिनट में लोहे के 24 सरिया को अपने सिर के बल मोड़ डाला। धर्मेंद्र इससे पहले भी अपनी सिर की मजबूती के लिए पूरे देश में विख्यात हैं। वो कच्चा नारियल और बेल को अपने सिर पर ऐसे तोड़ते हैं जैसे वह टमाटर हो।  बता दें कि धर्मेंद्र कैमूर जिले के रामगढ़ के रहने वाले हैं। त्रिपुरा में गिनीज बुक के प्रतिनिधि की मौजूदगी में विश्व रिकॉर्ड का ऑनलाइन फाइनल टच देते हुए अपना कीर्तिमान हासिल किया। 12 एमएम की 24 सरिया को अपने सिर पर रखकर हाथ से मोड़ने का रिकॉर्ड भी महज एक मिनट बना डाला।   

PREV
15
इस जवान ने सिर से 1 मिनट में मोड़ दिया 24 सरिया, गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम, तोड़ा ये रिकार्ड


धर्मेन्द्र कुमार सिंह त्रिपुरा राइफल्स में कार्यरत हैं। बचपन से ही अपने सिर को मजबूत करने वाले और हथौड़े से ठोकने वाले हैमर हेडमैन धर्मेंद्र बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ के रहने वाले हैं।

25


एक दिन पहले त्रिपुरा में गिनीज बुक के प्रतिनिधि की मौजूदगी में विश्व रिकॉर्ड का ऑनलाइन फाइनल टच देते हुए अपना कीर्तिमान हासिल किया। एक मिनट में 12 एमएम की 24 सरिया को अपने सिर पर रखकर हाथ से मोड़ने का रिकॉर्ड बना डाला।
 

35


यह रिकॉर्ड पहले अमेर्निया के अरमेन एडांटर्स के नाम था। उन्होंने 26 अप्रैल 2015 में एक मिनट में 18 सरिया मोड़ने का रिकॉर्ड बनाया था। धर्मेंद्र ने कहा कि एक वर्ष से रिकॉर्ड तोड़ने की लगातार प्रैक्टिस कर रहे थे। धर्मेंद् इंटरनेशनल स्टंट गेम में पहले ही विश्व रिकॉर्ड बना चुके है।

45


धर्मेंद्र ने इंडियन वर्ल्ड रिकॉर्ड फाउंडेशन ( आईडब्लूयूआर ) की ओर से 2017 में त्रिपुरा अगरतला में आयोजित प्रतियोगिता में 2.50 मिनट में 51 कच्चे बेल ( वुड ऐप्पल ) सिर से तोड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। इस प्रतियोगिता में 21 देशों के स्टंट मैन शामिल हुए थे।
 

55


इसी प्रतियोगिता एक मिनट में 57 कच्चे नारियल सिर से तोड़ने का भी विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस रिकॉर्ड के बाद त्रिपुरा राइफल ने धर्मेन्द्र को हैमर हैडमान की उपाधि के साथ पदोन्नति देकर सिपाही से सब इंस्पेक्टर बना दिया था।

Recommended Stories