सड़क किनारे प्रेमलाप करने लगे नाग-नागिन, देखकर लोग हुए दंग, कर रहे ये दावा

Published : Jun 02, 2020, 06:30 PM ISTUpdated : Jun 02, 2020, 06:40 PM IST

गोपालगंज (Bihar)।  सड़क किनारे नाग और नागिन प्रेमलाप कर रहे थे। बताया जा रहा है कि ये प्रेमलाप घंटों चला, जिसे देखने के लिए थावे थाना के जंगल के समीप गोलंबर के पास गोपालगंज में रोड के किनारे लोगों की भीड़ लगी थी। लोगों ने दावा किया कि जब कहीं नाग और नागिन प्रेमलाप करते नजर आ जाएं तो वह खुशहाली का सूचक होता है। यह प्रेम लीला क्षेत्र में अच्छी बारिश का भी संकेत देती है।   

PREV
14
सड़क किनारे प्रेमलाप करने लगे नाग-नागिन, देखकर लोग हुए दंग, कर रहे ये दावा


किसी भी सांप को देखकर लोगों के होश फाख्ता हो जाते हैं। वहीं बात अगर नाग-नागिन की हो तो डर के मारे किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लेकिन, वही अगर आलिंगनबद्ध होकर प्रेमलाप करते नजर आएं, तो यह दृश्य काफी रोमांचक होता है।
 

24


गोपालगंज में सड़क के किनारे दो विशालकाय सांप आपस में कई घंटों तक प्रेमलाप करते रहे। कहा जा रहा था इसमें एक नाग और दूसरा नागिन थे। कहा जा रहा था कि नाग-नागिन का जोड़े को मिलन करना के दृश्य को देखने शुभ माना जाता है। 
 

34


नाग-नागिन के प्रेमलाप की सूचना जैसे ही आस-पास के लोगों को हुई वे पहुंचने लगे। देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस भीड़ में छोटे बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग भी शामिल हो गए।
 

44


माना जाता है कि जब कहीं नाग और नागिन प्रेमलाप करते नजर आ जाएं, तो यह खुशहाली का सूचक होता है। यह प्रेम लीला क्षेत्र में अच्छी बारिश का भी संकेत देती है।

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories