लॉकडाउन में घर के लिए पैदल आते-आते प्यार फिर शादी, दिलचस्प है कोरोना के खौफ में पनपी ये लव स्टोरी

Published : Jun 02, 2020, 02:58 PM ISTUpdated : Jun 02, 2020, 03:11 PM IST

पटना (Bihar) । लॉकडाउन के दौरान अजब-गजब कहानियां सामने आ रहीं हैं। कुछ ऐसी ही कहानी हैं एक-लड़के की सामने आई, जो पैदल अपने-अपने परिवार के साथ घर के लिए निकलें थे। वे शादी के बारे में सोच भी नहीं रहे थे कि फिल्मी अंदाज में मिले और एक-दूसरे को दिल दे बैठै, किंतु दोनों के परिवार में किसी बात को लेकर अनबन हो गई और वे अलग-अलग जाने का फैसला ले लिए, जिसका प्रेमी युगल ने विरोध करते हुए अपने प्यार का इजहार कर दिया, जिसके आगे दोनों परिवार के लोग झुक गए और उनकी शादी करा दिए।

PREV
15
लॉकडाउन में घर के लिए पैदल आते-आते प्यार फिर शादी, दिलचस्प है कोरोना के खौफ में पनपी ये लव स्टोरी


लॉकडाउन के कारण दिल्ली से सलमान अपने पूरे परिवार के साथ पैदल ही बिहार के सीतामढ़ी स्थित अपने घर के लिए चला था। हरियाणा के पलवल और वल्लभगढ़ के बीच सलमान अपने परिवार के साथ रूका था। वहीं, उसके पिता के एक मित्र मिल गए, जो बिहार जा रहे थे। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

25


पिता के मित्र के परिवार में उनकी बेटी शहनाज भी थी। दोनों परिवार साथ-साथ बिहार के लिए निकले। दोनों परिवार साथ-साथ चल रहे थे। साथ खाना-पीना, रहना और साथ ही एक जगह पर रूकते थे। इस बीच सलमान और शहनाज की भी एक-दूसरे से बात हुई। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला सफर के साथ चलता रहा। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

35


दोनों परिवार जब आगरा पहुंचे तो शहनाज ने सलमान से पूछा कि ये कौन-सी जगह है तो सलमान ने बताया कि ये आगरा है और यहां ताजमहल है। शहनाज ने कहा कि क्या आप मुझे ताजमहल दिखाएंगे। सलमान ने शहनाज की बात मान ली। दोनों साथ ताजमहल देखने गए।
 

45


सलमान और शहनाज की नजदीकी देखकर दोनों के परिवार वालों को लगा कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं। लेकिन, कानपुर से चलने के बाद दोनों परिवार के बीच किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं शुरू हुई जो बढती चली गई। जब दोनों परिवार के साथ गोरखपुर पहुंचे तो दोनों के परिवार ने तय किया।
(प्रतीकात्मक फोटो)

55


गोरखपुर में निर्णय लिए की अब से दोनों परिवार अलग-अलग चलेंगे। लेकिन, सलमान ने इंकार कर दिया। कहा कि मैं शहनाज को लेकर ही जाऊंगा, दोनों परिवारों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई और आखिर में दोनों शादी के लिए राजी हो गए, शाम को इनका निकाह हो गया।

Recommended Stories