Tik Tok पर दो प्रेमी जोड़े मिले, फिर ऐसे की यादगार शादी, पढ़ें पूरी लव स्टोरी

Published : Sep 06, 2020, 08:59 AM ISTUpdated : Sep 06, 2020, 09:06 AM IST

नालंदा (Bihar) । अजब-प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। टिकटॉक पर मिले प्रेमी युगल ने शादी करने का फैसला लिया तो घरवाले विरोध में उतर आए। काफी प्रयास के बाद बात न बनते देख दोनों घर से भाग गए। इसी बीच ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का प्रयास करते कि लोग बचा लिए और उनके परिवार वालों को पूरी कहानी सुनाई, जिसके बाद वे भी राजी हो गए और फिर लोगों ने प्रेमी युगव की शादी कराने के बाद उन्हें सौंप दिया। बता दें कि चीन से जारी तनातनी के बीच भारत सरकार ने टिक टॉक समेत कुल 224 चीनी एप्स पर पाबंदी लगा दिया है और ये दोनों पाबंदी से पहले ही टिकटॉक यूज करते थे। 

PREV
15
Tik Tok पर दो प्रेमी जोड़े मिले, फिर ऐसे की यादगार शादी, पढ़ें पूरी लव स्टोरी


झारखंड के कतरास गढ़ की रहने वाली सुमा कुमारी और नालन्दा जिले के सलेमपुर इलाके का गोलू कुमार की जान-पहचान टिक-टॉक के माध्यम से हुई। ये पहचान फिर प्यार में बदल गया। परिजनों को जब इन दोनों के प्यार के बारे में पता चला तो वे नाराज हो गए। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

25


प्रेमी युगल ने शादी करने का फैसला लिया। लेकिन, परिवार वालों ने शादी कराने से इंकार कर दिए गया था इसके बाद दोनों प्रेमी जोड़े अपने घर से भागकर धनबाद चले गए।

(प्रतीकात्मक फोटो)

35


धनबाद रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान स्थानीय यात्रियों ने दोनों को बचाकर इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन भी दोनों के प्यार आगे झुक गए।(प्रतीकात्मक फोटो)

45


राजी खुशी से लोगों ने दोनों की सोहसराय स्थित सूर्य मंदिर में शादी करवा दी। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। 
 

 

55


युवक-युवती के परिजनों ने कहा कि हम लोगों ने इस शादी के माध्यम से लोगों को दहेज मुक्त विवाह करने का संदेश दिया है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Recommended Stories