नव्या कुमारी के इस ट्वीट के साथ ही लोग कई तरह के कमेंट्स करने लगे हैं। पंकज और नव्या की लव स्टोरी को सपोर्ट करने लगे हैं। एक शख्स ने तो नीतीश कुमार से गुहार लगाई कि पंकज की शादी उनकी गर्लफ्रेंड से करा दी जाए, क्योंकि जिंदगी में सब कुछ मिल जाता है, लेकिन सच्चा प्यार नहीं मिल पाता। वहीं, पंकज ने भी ट्टीट कर कहा है कि नीतीश सर आप ने मेरे बातों को संज्ञान नहीं लिया। मेरी गर्लफैंड की शादी 19 को सुनिश्चित है। मैं आ को जीवन में कभी नहीं माफ करूंगा। एक सच्चे आशिक होने की हाय लगेगी। आप को दुबारा बिहार के सीएम नहीं बनोगे।