नीतीश कुमार के ट्टीट पर लड़के ने लिखा-गर्लफ्रेंड की शादी रुकवा दो, तभी लड़की ने खोल दी पूरी पोल

पटना (Bihar) । सीएम नीतीश कुमार ने 16 से 25 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा किया। 13 मई को इसकी जानकारी उन्होंने ट्टीट कर दिया था। जिसके बाद एक शख्स ने कमेंट बाक्स में लिखा था कि सर अगर लॉकडाउन में शादी ब्याह पर भी रोक लगा दी जाती तो मेरी गर्लफ्रेंड जिसकी शादी 19 मई को थी, वो भी रूक जाती। आप ऐसा कर सकते हैं तो मैं आपका जीवन  भर आभारी रहूंगा, जिसके बाद कमेंट बाक्स में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2021 12:40 PM IST / Updated: May 18 2021, 06:40 PM IST
14
नीतीश कुमार के ट्टीट पर लड़के ने लिखा-गर्लफ्रेंड की शादी रुकवा दो, तभी लड़की ने खोल दी पूरी पोल

बताते चले कि सीएम नीतीश कुमार के ट्वीट में कमेंट सेक्शन में पंकज कुमार गुप्ता नाम के शख्स का ट्वीट काफी वायरल होने लगा। जिसमें उसने लिखा था कि सर अगर लॉकडाउन अगर लॉकडाउन में शादी ब्याह पर भी रोक लगा दी जाती तो मेरी गर्लफ्रेंड जिसकी शादी 19 मई को थी, वो भी रूक जाती. अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो मैं आपका जीवन भर आभारी रहूंगा। 

24

पंकज कुमार गुप्ता की कमेंट पर नव्या कुमारी नाम की लड़की ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। लड़की का दावा था कि वो पंकज की गर्लफ्रेंड है। उसने अपने ट्वीट में लिखा कि अगर पंकज उसे छोड़कर पूजा से बात करने नहीं जाता तो वो भी उसे नहीं छोड़ती।  
 

34

नव्या कुमारी ने ट्वीट में आगे लिखा कि अब जब वो शादी करने जा रही है तो प्लीज पंकज शादी तुड़वाने की बात ना करें। भले ही वो किसी से भी शादी कर ले, लेकिन दिल में सिर्फ पंकज बसा रहेगा और उसने ये भी उम्मीद जताई कि पंकज उसकी शादी में जरूर आएगा।

44

नव्या कुमारी के इस ट्वीट के साथ ही लोग कई तरह के कमेंट्स करने लगे हैं। पंकज और नव्या की लव स्टोरी को सपोर्ट करने लगे हैं। एक शख्स ने तो नीतीश कुमार से गुहार लगाई कि पंकज की शादी उनकी गर्लफ्रेंड से करा दी जाए, क्योंकि जिंदगी में सब कुछ मिल जाता है, लेकिन सच्चा प्यार नहीं मिल पाता। वहीं, पंकज ने भी ट्टीट कर कहा है कि नीतीश सर आप ने मेरे बातों को संज्ञान नहीं लिया। मेरी गर्लफैंड की शादी 19 को सुनिश्चित है। मैं आ को जीवन में कभी नहीं माफ करूंगा। एक सच्चे आशिक होने की हाय लगेगी। आप को दुबारा बिहार के सीएम नहीं बनोगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos