नदी किनारे दो बहनों को बनाया बंधक, नग्न कर काटे बाल, बोले-तुम डायन हो बच्चे को जिंदा कर दो

जमुई (Bihar) । नदी के किनारे शौच करने गई दो चचेरी बहनों को गांव के लोगों ने डायन बताते हुए बंधक बना लिया। तांत्रिक के दावे को सही मानते हुए मृत बच्चे को कब्र से बाहर निकाल लिया। इसके बाद उसे जिंदा करने के लिए बंधक बनाई गई लड़कियों पर दबाव बनाने लगे, जो दर्द से कराहती रही और हाथ जोड़कर छोड़ देने की विनती करती थी, लेकिन अंधविश्वास में लोग मानवता की सारी हदें पार कर दिए। आरोप है कि नग्न कर दोनों की जमकर पिटाई कर दी। फिर उनके बाल भी काट दिए। इतना ही नहीं, दोनों को बंधक बनाए रखा और रह-रहकर उसकी पिटाई भी करते रहे। साथ ही इस घटना का वीडियो भी बनाया। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लड़कियों को बंधक मुक्त कराया। यह घटना सिमुलतला थाना क्षेत्र के गादी टेलवा गांव की है।

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2021 6:38 AM IST / Updated: May 26 2021, 12:25 PM IST
14
नदी किनारे दो बहनों को बनाया बंधक, नग्न कर काटे बाल, बोले-तुम डायन हो बच्चे को जिंदा कर दो

तांत्रिक ने कहा था रात को खेलन आती है डायन
22 मई को गादी टेलवा गांव निवासी राकेश साह के पांच माह के बच्चे सत्यम की मौत हो गई थी। मौत के बाद परिजन बच्चे को झाड़-फूंक कराने के लिए एक तांत्रिक के पास चले गए। वहां तांत्रिक ने बताया कि बच्चे की मौत एक डायन की वजह से हुई है। बच्चे को नदी किनारे बालू में जाकर दफन कर दो और निगरानी रखो। रात को डायन उसे खेलाने आएगी।
 

24

देर रात नदी के किनारे आई थी लड़कियां
तांत्रिक की बात में आकर ग्रामीणों ने वैसा ही किया। 22 मई को नदी में बच्चे को गाड़ कुछ लोग निगरानी करने लगे। इसी क्रम में 24 मई की रात करीब 1:30 बजे नदी किनारे शौच के लिए आई हुई एक 18 वर्षीय और 16 वर्षीय लड़की मिल गई, जो बगल के घांसीतरी गांव की थी। जिसे पकड़कर बंधक बना लिए और नदी में दफन किए नवजात के शव को बाहर निकाल घर ले आए।

34

कराह रही थी लड़कियां, बेहरम हो गए थे लोग
ग्रामीणों-परिजनों ने दोनों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि उसे जीवित करो। दोनों लड़कियां दर्द से कराहती रहीं और लोगों से हाथ जोड़ छोड़ देने की विनती करती रहीं, लेकिन वहां खड़ी भीड़ ने उनकी एक न सुनी। नग्न कर दोनों की जमकर पिटाई कर दी। फिर दोनों के बाल भी काट दिए। इतना ही नहीं, दोनों को बंधक बनाए रखा और रह-रहकर उसकी पिटाई भी करते रहे। साथ ही इस घटना का वीडियो भी बनाया। 

44

11 लोगों पर केस दर्ज
सिमुलतला पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो दल-बल के साथ गादी टेलवा गांव पहुंच गए। वहां बंधक बनी लड़कियों को छुड़ाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पुलिसवालों को ही खदेड़ दिया। बाद में SSB के जवानों ने बल प्रयोग कर काफी नोंक-झोंक के बाद बंधक बनी दोनों को छुड़ाया और पूछताछ की। पुलिस  के मुताबिक लड़कियों के बयान पर 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos