ये बिहार है: यहां हर काम जुगाड़ से होता, देखिए कैसे कार को बनाया हैलिकॉप्टर, दूल्हे की तमन्ना ने करवाया कमाल

बगहा (बिहार). भारत को जुगाड़ वाला देश कहा जाता है, जहां हर उस चीज की नकल और जुगाड़ कर दी जाती है जो हमारे पहुंच से दूर हो। अगर बात बिहार की हो तो वहां को लोग तो इस काम में दो कदम आगे हैं। जो अपने कारनामे और कमाल की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसी तस्वीरे वायरल हो रही हैं, जहां एक शख्स ने अपने अनोखे आईडिया से अपनी नैनो कार को हेलीकॉप्टर बना दिया है। हालांकि यह हेलिकॉप्टर आसमान में उड़ेगा नहीं, बल्कि सड़क पर दौड़ेगा। इसकी बुकिंग कराने के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट तैयार हो चुकी है। हर कोई इसमें सफर करना चाहता है। आइए जानते हैं आखिर वो कौन सी वजह जिसके कारण कार को बनाना पड़ा प्लेन...
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2022 5:54 AM IST / Updated: Feb 17 2022, 11:39 AM IST
15
ये बिहार है: यहां हर काम जुगाड़ से होता, देखिए कैसे कार को बनाया हैलिकॉप्टर, दूल्हे की तमन्ना ने करवाया कमाल

दरअसल, जुगाड़ का यह आनोखा नजारा पश्चिमी चंपारण जिले  बगहा में देखने को मिल रहा है। जहां इस हैलिकॉप्टर को देखने वालों की भीड़ उमड़ रही है। अपनी कार को पूरी तरह से हेलिकॉप्टर का लुक देने वाले यह शख्स कार की रिमॉडलिंग करने वाले मिस्त्री गुड्डू शर्मा हैं। जिन्होंने अपने आईडिया से करीब दो लाख रुपए खर्च कर  एक हाईटेक मोडिफाइड हेलिकॉप्टर बनाया है।
 

25

कार को हेलिकॉप्टर बनाने वाले  गुड्डू शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ सालों से देखा जा रहा है कि कई दूल्हे अपनी बारात हैलिकॉप्टर से ले जाने लगे हैं। ऐसे में जिसके पास पैसा होता है तो वह तो बुक कर लेता है। लेकिन गरीबों की तमन्ना अधूरी रह जाती है। इसलिए मैंने सोचा क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए, जिससे दूल्हे-दुल्हन की इच्छा पूरी हो और पैसा भी ज्यादा खर्च ना करना पड़े। उनके इसी शौक को पूरा करने के लिए नैनो कार को मॉडलाइज कर हेलिकॉप्टर के जैसा तैयार किया जा रहा है।

35

इस हेलिकॉप्टर कार के जरिए बारात में ले जाने के लिए अब तक 20 से ज्यादा दूल्हों ने बुकिंग करा दी है। रोजाना ऐसे कई लोग आ रहे हैं जो इसको अपनी शादी के लिए बुक कर रहे हैं। हालांकि अभी यह बनकर पूरा तैयार नहीं हो पाया है, लेकिन अभी से लोगों में इसे लेकर उत्साह है।

45

 'हेलीकॉप्टर' बनाने में डेढ़ लाख रुपए का खर्च है। जबकि इसको हाईटेक शक्ल देने में तकरीबन दो लाख रुपए खर्च हुए हैं। इसे हाईटेक बनाने के लिए नैनो कार में सेंसर का उपयोग किया गया है। जिसके जरिए इस 'हेलीकॉप्टर' का पंखा चलता रहेगा। 
 

55

बता दें कि बिहार में जुगाड़ से कार को हैलिकॉप्टर बनाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। तीन साल पहले ऐसी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जहां एक कार को हैलिकॉप्टर बनाया था। इस शख्स का नाम मिथिलेश कुमार है जो कि छपरा के रहने वाले हैं। उनका बचपन से सपना था कि वह एक पायलट बनें, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी वह पायलट नहीं बन पाए। तो ऐसे में उन्होंने इस प्रोजेक्ट में 7 लाख रुपये खर्च नैनो कार को मॉडीफाई करके एक शानदार हैलिकॉप्टर  बनाया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos