पटना ( Bihar) । वैशाली के एक छोटे से गांव से आने वाले उपेंद्र कुशवाहा राजनीति में अपने फैसले से कई बार सबको परेशान कर चुके हैं। उन्होंने मोदी लहर में भी बिहार में अपने कोटे की सभी सीटें जीतकर विरोधियों को हैरान कर दिया था। कुछ ऐसा ही उन्होंने रविवार को भी किया। अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) का विलय जेडीयू में करा दिया। बता दें कि कई सालों से वो लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ राजनीति करते रहे हैं। खुले तौर पर उनका विरोध करते रहे हैं। पहली बार JDU से अलग होने के बाद उन्होंने सबसे पहले 'नव निर्माण मंच' बनाया था। इसके बाद वो शरद पवार की पार्टी NCP में चले गए थे। फिर 3 मार्च 2013 को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के नाम से नई पार्टी बनाई थी। ऐसे में हम उनके बारे में बता रहे हैं।