पटना : देश की सबसे बड़ी परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2021) का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। एक बार फिर UPSC में बिहार (Bihar) का डंका बजा है। कई छात्रों ने टॉप लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। जैसे ही परिणाम जारी किया गया, क्वाॉलिफाई छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जिन छात्रों ने एग्जाम में अपना परचम लहराया है, उनमें कोई मजदूर का बेटा है तो कोई किसान का तो किसी ने बड़ी कठिनाई से तैयारी कर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपने परिजन और गांव का नाम रोशन किया है। पढ़िए बिहार के उन छात्रों के बारें में जिन्होंने UPSC में झंडे गाड़ दिए हैं...