PM Modi से लेकर विदेशी नेता भी कर चुके हैं इस लड़की को सलाम,रिक्शा चालक की बेटी ऐसे बन गई सेलिब्रिटी

Published : Mar 08, 2021, 12:17 PM ISTUpdated : Mar 08, 2021, 12:22 PM IST

पटना ( Bihar) । महिलाओं के सम्मान के लिए पूरी दुनिया में वुमेन्स डे मना रही है। हर कोई नारी शक्ति को सलाम कर रहा है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी बहादुर बेटी की कहानी बता रहे हैं, जिसके हौंसले को पूरी दुनिया ने सलाम किया। बीते दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअली संवाद किया था। बता दें कि साइकिल गर्ल के नाम से फेमस ज्योति कुमारी ने 7 दिन में 1200 किलोमीटर का सफर तय कर गुरुग्राम से दरभंगा के सिरहुल्ली गांव अपने बीमार पिता के साथ आई थी। ऐसे हम आपको इनके बारे में पता रहे हैं।  

PREV
16
PM Modi से लेकर विदेशी नेता भी कर चुके हैं इस लड़की को सलाम,रिक्शा चालक की बेटी ऐसे बन गई सेलिब्रिटी

लॉकडाउन में खाने के पड़ गए थे लाले
दरभंगा जिले के सिंघवारा ब्लाक के सिरहुल्ली गांव निवासी मोहन पासवान गुरुग्राम में ई-रिक्शा चलाते थे। ई रिक्‍शा उनका खुद का नहीं बल्कि किराए पर था और वहां झोपड़ी में रहते थे। लॉकडाउन से कुछ महीने पहले उनका  एक्सिडेंट हो गया था। जिससे उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी। इसी दौरान कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन कर दिया गया था। इससे उनका काम ठप हो गया था और खाने के लाले पड़ने लगे थे।

(फाइल फोटो)

26

पिता की नहीं देख सकी थी मजबूरी
बेटी ज्‍योति पासवान से पिता की ये मजबूरी देखी नहीं जा रही थी। उसने बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर 7 दिनों तक 1200 किमी की यात्रा तय कर उन्हें अपने गांव सिरहुल्ली लेकर लाई। जिसके बाद वो मीडिया के माध्यम से भारत ही नहीं अमेरिका तक अपनी पहचान बना ली। 

(फाइल फोटो)

36

ज्योति ने सुनाई ये कहानी
ज्‍योति बताती है कि, रास्‍ते में कई ट्रक वाले थे, जो लोगों को ले जा रहे थे, हमने जब मदद मांगी तो उन्‍होंने 6000 रुपए की मांग किए थे।  लेकिन, हमारे पास इतने पैसे नहीं थे। इसलिए हम साइकिल से ही 10 मई को गुरूग्राम से चल पड़े थे और 16 मई की शाम घर आ गए थे।
(फाइल फोटो)

46


अब सेलिब्रिटी बन गई ज्योति
बता दें कि ज्योति की ही बदौलत झोपड़ी में रहने वाला मोहन पासवान का परिवार अब तीन मंजिला मकान में रहता है। इसमें चार कमरे हैं, जो तीन महीने में ही बनकर तैयार हुआ है। हालांकि अभी इस पर रंग-रोगन नहीं हुआ है। इतना ही नहीं अब ज्योति के पास खुद की आठ साइकिलें हैं, जो एक से बढ़कर एक हैं।
(फाइल फोटो)

56

पिता ने कहा-बेटी ने दिलाई पहचान
ज्‍योति के पिता मोहन पासवान ने बताते हैं कि आज बेटी की वजह से उन्हें सब लोग जानने लगे। हम इतनी गरीबी में जी रहे थे, मगर बेटी की वजह से लोग हमारी मदद के लिए आगे आए। बेटी अभी बोर्ड की परीक्षा देगी। उसे और आगे पढ़ाऊंगा।  

(फाइल फोटो)

66

अपने खर्च से कराई बुआ की शादी
बताते हैं कि ज्योति ने अपनी बुआ की शादी का खर्च भी उठाया है। अब ज्योति की जिंदगी बिल्कुल अलग हो गई है। आज वो दुबली-पतली लड़की एक सेलिब्रिटी सी बन गई है। लोग उन्हें 'साइकिल गर्ल' कहते हैं। यहां तक की उसके संघर्ष पर आधारित फिल्म बन रही है, जिसमें वह खुद लीड रोल कर रही है।

(फाइल फोटो)

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories