जब इन 10 एक्ट्रेस ने पार कर दी बेशर्मी की हदें: किसी ने किया सरेआम Kiss तो किसी ने जमकर दिए लवमेकिंग सीन

मुंबई। फिल्मों में इंटीमेट सीन्स होना अब आम बात हो गई है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि सिर्फ अभी की फिल्मों में ही ऐसे सीन्स होते हैं। 70 और 80 के दशक की कई हीरोइंस ने भी फिल्मों में लवमेकिंग सीन्स देने में कोई गुरेज नहीं किया। इनमें जीनत अमान से लेकर मंदाकिनी तक कई एक्ट्रेस शामिल हैं। हालांकि, आज भी कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जो पर्दे पर किसिंग और बोल्ड सीन करने से कतराती हैं, लेकिन ऐसी हीरोइंस की कमी नहीं है, जिन्हें कैमरे के सामने कपड़े उतारने में भी कोई झिझक नहीं होती। इस पैकेज में हम बता रहे हैं कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने लवमेकिंग सीन देने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दीं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2021 8:02 AM IST
110
जब इन 10 एक्ट्रेस ने पार कर दी बेशर्मी की हदें: किसी ने किया सरेआम Kiss तो किसी ने जमकर दिए लवमेकिंग सीन

रसिका दुग्गल : 
अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने बोल्ड सीन्स देकर तहलका मचा दिया था। 'बीना भाभी' के किरदार में रसिका दुग्गल ने कई इंटीमेट सीन्स दिए थे। इन सीन्स के कारण रसिका दुग्गल चर्चा में आ गई थीं।

210

जीनत अमान : 
गुजरे जमाने की सबसे बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार जीनत अमान ने फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' में बेहद इंटीमेट सीन दिए थे। जीनत अमान को आज भी इस फिल्म के बोल्ड सीन्स के लिए याद किया जाता है। 

310

नंदना सेन : 
मशहूर पेंटर राजा रवि वर्मा की लाइफ पर बेस्ड फिल्म ‘रंगरसिया’ में रणदीप हुड्डा और नंदना सेन नजर आए थे। फिल्म में दोनों के बीच जबर्दसत इंटीमेट सीन फिल्माया गया था। यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गया था।

410

दीपा साही : 
दीपा साही ने शाहरुख खान के साथ फिल्म माया मेमसाब में बेहद बोल्ड सीन दिया था। कहते हैं कि इस सीन के लिए दीपा साही ने अपने पूरे कपड़े उतार दिए थे। हालांकि, बावजूद इसके इस मूवी को उतनी कामयाबी नहीं मिल पाई थी। 

510

राधिका आप्टे : 
फिल्म पार्च्ड में राधिका आप्टे ने एक लवमेकिंग सीन दिया था, जो काफी चर्चा में रहा था। इस फिल्म में उन्होंने आदिल हुसैन के साथ यह इंटीमेट सीन किया था। बता दें कि राधिका आप्टे फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार के साथ नजर आ चुकी हैं। 

610

पाओली डेम : 
पाओली डेम ने फिल्म हेट स्टोरी में जमकर इंटीमेट सीन किए थे। इस फिल्म में पाओली के बेहद हॉट इंटीमेट सीन्स ने बवाल मचा दिया था। हालांकि, हेट स्टोरीज के बाद पाओली को बॉलीवुड में कुछ खास काम नहीं मिल सका। इसके बाद पाओली ने बांग्ला फिल्मों का रुख किया। पाओली डैम बंगाल की लीड हीरोइनों में शुमार हैं।

710

प्रीति झंगियानी : 
फिल्म मोहब्बतें से पॉपुलर हुई प्रीति झंगियानी ने 2005 में आई मूवी 'चाहत : एक नशा' में एक्टर आर्यन वैद्य के साथ बेहद बोल्ड सीन दिए थे। फिल्म में प्रीति ने रश्मि जेटली का किरदार प्ले किया था। हालांकि बोल्ड सीन्स के बावजूद फिल्म को खास सफलता नहीं मिली।

810

सनी लियोनी : 
फिल्म रागिनी एमएमएस 2 में सनी लियोनी ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं। सनी लियोन के बोल्ड और न्यूड लव मेकिंग सीन खूब वायरल हुए थे। इसके बाद भी सनी लियोनी ने कई फिल्मों में इंटीमेट सीन्स दिए हैं। 
 

910

शर्लिन चोपड़ा : 
शर्लिन चोपड़ा ने फिल्म कामसूत्र 3डी में बेहद बोल्ड और न्यूड सीन्स दिए थे। बता दें कि शर्लिन चोपड़ा को बॉलीवुड में उनकी बोल्डनेस के लिए ही जाना जाता है। हाल ही में शर्लिन उस वक्त सुर्खियों में आ गईं, जब उन्होंने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए। 

1010

बिदिता बाग : 
बिदिता बाग ने फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ जमकर इंटीमेट सीन्स दिए थे। बिदिता के कई बोल्ड सीन इंटरनेट पर लीक हो गए थे, जिन्हें देखने के बाद काफी हंगामा मचा था। बिदिता ने इस फिल्म में जिस तरह के सीन्स दिए थे उनसे सनसनी मच गई थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos