7. प्लेन में कर चुके हैं रोमांस
इस मौके पर टाइगर ने यह खुलासा भी किया कि वे प्लेन में रोमांस कर चुके हैं। दरअसल, शो में एक रैपिड फायर राउंड के दौरान करन जौहर ने टागर श्रॉफ से पूछा- वो कौन सी वियर्ड प्लेस है, जहां आपने मेकआउट किया? इसपर टाइगर ने कहा- हवा में... मेरे ख्याल से ये वियर्ड नहीं है, मेरे लिए ये काफी एडवेंचरस है।