9 दिसंबर को 4 फिल्में रिलीज हो रही है। इसमें काजोल की इमोशनल ड्रामा फिल्म सलाम वेंकी और नीना गुप्ता-संजय मिश्रा की थ्रिलर फिल्म वध सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, तुषार कपूर, नसीरुद्दीन शाह, राहुल देव और अनीता हसनंदानी की फिल्म मारीज भी थिएटर में ही रिलीज होगी। तापसी पन्नू की फिल्म ब्लर जी 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।