75 दिन में 15 एक्टर-एक्ट्रेस फंसे NCB के चक्रव्यूह में, कोई हुआ गिरफ्तार तो किसी को मिल गई जमानत

Published : Nov 23, 2020, 04:49 PM ISTUpdated : Nov 23, 2020, 05:28 PM IST

मुंबई। ड्रग्स केस में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबचिया (Harsh Limbachiya) को जमानत मिल गई है। 21 नवंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई में भारती सिंह के घर पर छापा मारा था, जहां से 86.5 ग्राम गांजा मिला था। इसके बाद एनसीबी ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। वैसे, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शुरू हुई जांच में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई की ड्रग्स मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने बॉलीवुड सेलेब्स पर शिकंजा कसना शुरू किया। 8 सितंबर को हुई रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद से अब तक 75 दिनों में कई बॉलीवुड सेलेब्स और उनसे जुड़े लोग एनसीबी के राडार पर आ चुके हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं ऐसे ही 15 लोगों के बारे में, जिनका नाम ड्रग्स स्कैंडल में आ चुका है। 

PREV
115
75 दिन में 15 एक्टर-एक्ट्रेस फंसे NCB के चक्रव्यूह में, कोई हुआ गिरफ्तार तो किसी को मिल गई जमानत

रिया चक्रवर्ती को NCB ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने समेत तमाम गंभीर आरोप थे, जिस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था। सुशांत राजपूत की मौत के मामले में माना जा रहा था कि रिया की गिरफ्तारी पहले सीबीआई द्वारा की जाएगी लेकिन इस केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद से NCB की एंट्री हुई थी। इसमें ड्रग खरीदने के मामले में पहले रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई और बाद में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया। हालांकि एक महीने बाद रिया को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। 

215

वॉट्सऐप के एक ग्रुप चैट में दीपिका, उनकी मैनेजर करिश्मा और सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा के बीच 28 अक्टूबर 2017 को ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत सामने आई। दीपिका ने 'हैश' और 'वीड' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए करिश्मा से पूछा था कि माल है क्या? सूत्रों के मुताबिक, इस ग्रुप की एडमिन भी दीपिका ही थीं।

315

रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सारा अली खान फिल्म केदारनाथ के समय से सुशांत के करीब थीं और सुशांत की ड्रग्स पार्टी में शामिल हुईं थीं। इसके अलावा सुशांत के पावना स्थित फार्म हाउस में हुई ड्रग्स पार्टी में भी वे शामिल हुईं थीं। वहां के एक नाव वाले ने भी यही बात कही थी। NCB को भी फार्म हाउस से नशीली चीजें मिली हैं।

415

जया साहा और श्रद्धा के बीच हुए कुछ चैट सामने आए। इसमें श्रद्धा सीबीडी ऑयल की डिमांड करती नजर आईं। सूत्रों के मुताबिक ड्रग पैडलर करमजीत ने श्रद्धा को जानने और उनके घर तक कार से ड्रग्स पहुंचाने की बात कबूली है।

515

NCB ने रकुलप्रीत से 4 घंटे तक पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक रकुल ने रिया चक्रवर्ती से ड्रग्स के बारे में चैट करने की बात कबूल की है। हालांकि, खुद ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया। रकुलप्रीत का कहना है कि वे कोई भी मेडिकल टेस्ट करवाने और किसी के भी सामने बैठाकर पूछताछ के लिए तैयार हैं।

615

एनसीबी ने कोलाबा स्थित गेस्ट हाउस में दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से सवाल किए थे। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान दोनों ने अक्टूबर 2017 के कथित ड्रग चैट की बात कबूल की, लेकिन दोनों ने सीधे जवाब नहीं दिए। इस चैट में दोनों ड्रग पर चर्चा कर रही थीं और क्लब कोको में मिलने की योजना बनाई थी।

715

अर्जुन रामपाल के घर से एनसीबी ने एलप्राजोलम टैबलेट्स बरामद किए थे, जो अवैध ड्रग है। एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के दोस्‍त पॉल बार्टेल को भी गिरफ्तार किया है। अर्जुन ने कहा कि उनका ड्रग्‍स से कोई लेना-देना नहीं है। जब एनसीबी ने उनसे अवैध टैबलेट्स के बारे में पूछा तो अर्जुन ने कहा कि उनके पास इन दवाओं के लिए डॉक्‍टर का पर्चा है। ऐसे में यह अवैध नहीं हैं।

815

अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से भी एनसीबी ने 6 घंटे तक पूछताछ की। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गैब्रिएला से उनके भाई अगिसियालोस के बारे में पूछताछ की। गैब्रिएला के भाई को एनसीबी ने 19 अक्टूबर को ड्रग संबंधित मामले में गिरफ्तार किया था।

915

एनसीबी ने गैब्रिएला के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में पुणे जिले के लोनावाला स्थित एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया था। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े वॉट्सऐप चैट के आधार पर बॉलीवुड में कथित नशीली दवाओं के इस्तेमाल के संबंध में जांच शुरू की थी।

1015

सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने कर्नाटक के एक्स मिनिस्टर रहे जीवराज के बेटे और बॉलीवुड सेलेब विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य पर केस दर्ज किया। आदित्य के अलावा 11 और लोगों पर ड्रग्स मामले में केस दर्ज किया गया है। आदित्य पर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स को कथित तौर पर ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है। 

1115

कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को ड्रग्स रैकेट कनेक्शन में सीसीबी ने 4 सितंबर को अरेस्ट किया। रागिनी ने गिरफ्तारी वाले दिन ही अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, लेकिन बाद में उनके वकीलों ने इसे वापस ले लिया था। रागिनी पर ड्रग्स पैडलर्स के साथ संपर्क के अलावा पार्टीज में ड्रग्स सप्लाई करने के भी आरोप हैं। 

1215

सैंडलवुड ड्रग रैकेट केस में एक्ट्रेस संजना गलरानी को भी गिरफ्तार किया गया। संजना के दो घरों पर सीसीबी ने छापा मारा था, जहां से कुछ मैटेरियल और डॉक्यूमेंट्स जब्त किए गए थे। छापेमारी में बेंगलुरु पुलिस के 8 अधिकारी और एक महिला पुलिस ऑफिसर भी शामिल थीं। एसीएमएम कोर्ट से कस्टडी में ले जाते समय उनकी मां भी साथ ही थीं।

1315

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने एनसीबी की पूछताछ में क्षितिज रवि प्रसाद का नाम लिया था। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर करीब 24 घंटे तक पूछताछ की गई थी। क्षितिज पर ड्रग्स रखने और उसकी सप्लाई करने का आरोप है। एनसीबी को छापेमारी में उनके घर से कम मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ था। हालांकि, क्षितिज का कहना है कि उनका किसी ड्रग पैडलर से कोई कनेक्शन नहीं है, उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है।

1415

फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार किया गया था। उनके घर से 10 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। शबाना को रिमांड के लिए NCB आज कोर्ट में पेश करेगा। अदालत में पेश करने से पहले सोमवार सुबह सायन हॉस्पिटल में उनका मेडिकल हुआ। हालांकि बाद में शबाना की जमानत हो गई थी।

1515

NCB ने 7-8 नवंबर की रात से ही कई ड्रग्स पैडलर्स के घर में छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, नाडियाडवाला का नाम ड्रग्स मामले में पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ में सामने आया, जिसके बाद शनिवार शाम NCB अधिकारियों ने नवी मुंबई और मुंबई के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान फिरोज घर पर मौजूद नहीं थे। NCB ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories