फिल्म की कास्ट और क्रू में मौजूद 7 अहम लोगों के नाम 'A' अक्षर से शुरू होते हैं। अनिल कपूर (Anil Kapoor) ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), आलोक नाथ (Alok Nath), अमरीश पुरी (Amrish Puri), ए आर रहमान (A R Rehman) और आनंद बक्शी (Anand Bakshi).