एंटरटेनमेंट डेस्क. भारतीय सिनेमा के मशहूर निर्देशकों में से एक सुभाष घई अपनी फिल्मों के खास म्यूजिक के लिए जाने जाते हैं। चाहे 'कर्ज' हो, 'हीरो' हो या फिर 'खलनायक', उनकी फिल्मों में दर्शकों को हमेशा ही जबरदस्त म्यूजिक सुनने को मिल है। कुछ इसी तरह साल 1999 में रिलीज हुई सुभाष घई की म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'ताल' के साथ भी रहा। इस फिल्म को घई ने लिखने और एडिट करने के साथ-साथ प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया था। फिल्म का म्यूजिक इतना पॉपुलर था कि इसके साउंडट्रैक की 4 मिलियन कैसेट बिकी थीं। यह साल 1999 में बनी किसी भी हिंदी फिल्म का बेस्ट सेलिंग साउंडट्रेक था। एक इंटरव्यू में खुद डायरेक्टर सुभाष घई ने कहा था कि, ‘मैंने एआर रहमान की वजह से इस फिल्म का नाम ‘ताल’ रखा क्योंकि ‘ताल’ की पहचान सिर्फ इसके म्यूजिक की वजह से है।’ 13 अगस्त 1999 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर स्टारर इस फिल्म को आज 23 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर जानते हैं फिल्म से जुड़े कुछ किस्से...