बहरहाल, दिलीप साहब तो मान गए पर घई के लिए राज कुमार को मनना इतना आसान नहीं था। मगर ताज्जुब की बात ये थी कि जब घई ने राज कुमार को स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्होंने घई से पूछा कि मेरे साथ फिल्म में दूसरा हीरो कौन है? जवाब में जब घई ने दिलीप कुमार का नाम लिया तो राज कुमार बोले- जानी, हिंदुस्तान में अपने बाद अगर हम किसी को एक्टर मानते हैं तो वो दिलीप कुमार को मानते हैं। हमारे सामने जब दिलीप कुमार आएंगे तो जलवा तो आएगा।