31 years of Saudagar : 32 साल की दुश्मनी भूलकर साथ आए थे दिलीप कुमार-राज कुमार, बनती बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 1991 में आज ही के दिन यानि 9 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'सौदागर' (Saudagar) बॉक्स ऑफिस पर उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म थी। सुभाष घई (Subhash Ghai) निर्देशित इस फिल्म में दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और राज कुमार (Raaj Kumar) जैसे सुपरस्टार्स ने अपनी दुश्मनी भुलाकर 32 साल बाद साथ काम किया था। हालांकि, ऐसा कर पाना खुद सुभाष घई के लिए आसान नहीं था पर कड़ी मशक्कत के बाद वे दोनों को साथ लेकर भी आए और कई मुसीबतों के बावजूद इस फिल्म की शूटिंग पूरी करके इसे रिलीज भी किया। दर्शक भी इस फिल्म को सिर्फ इसलिए देखने पहुंचे क्योंकि इसमें दिलीप साहब और राज कुमार लंबे वक्त बाद साथ नजर आने वाले थे। यह मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) और विवेक मुशरान (Vivek Mushran) की भी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी। इसके अलावा इस फिल्म में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), अमरीश पुरी (Amrish Puri), अनुपम खेर (Anupam Kher), मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna), दलीप ताहिल (Dileep Tahil) और गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आए। इस फिल्म की रिलीज के 31 साल पूरे होने पर जानिए फिल्म से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में...

Akash Khare | Published : Aug 9, 2022 12:22 AM IST
110
31 years of Saudagar : 32 साल की दुश्मनी भूलकर साथ आए थे दिलीप कुमार-राज कुमार, बनती बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म

इस फिल्म से पहले दिलीप कुमार और राज कुमार 1959 में रिलीज हुई फिल्म 'पैगाम' में साथ काम कर चुके थे। दोनों के बीच उस फिल्म के सेट पर थोड़ा मन-मुटाव हो गया था जिसने बाद में जाकर ऐसी दुश्मनी का रूप ले लिए कि दोनों ने अगले 32 साल तक साथ काम ही नहीं किया।

210

इस फिल्म के लिए सुभाष घई ने सबसे पहले दिलीप साहब से बात की क्योंकि उनका मानना था कि दिलीप साहब को मनाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। दिलीप साहब इससे पहले घई के साथ 'विधाता' और 'क्रांति' जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे। इस बारे में सुभाष घई ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'दिलीप कुमार को जब मैं फिल्म की कहानी सुनाने गया तो वो राज़ी हो गए थे। मगर जब उन्होंने बाकी कास्ट के बारे में पूछा तो मैंने अपनी कार में बैठकर राज कुमार का नाम लिया और वहां से चला गया।'

310

बहरहाल, दिलीप साहब तो मान गए पर घई के लिए राज कुमार को मनना इतना आसान नहीं था। मगर ताज्जुब की बात ये थी कि जब घई ने राज कुमार को स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्होंने घई से पूछा कि मेरे साथ फिल्म में दूसरा हीरो कौन है? जवाब में जब घई ने दिलीप कुमार का नाम लिया तो राज कुमार बोले- जानी, हिंदुस्तान में अपने बाद अगर हम किसी को एक्टर मानते हैं तो वो दिलीप कुमार को मानते हैं। हमारे सामने जब दिलीप कुमार आएंगे तो जलवा तो आएगा।

410

खैर अभी तो सिर्फ दोनों कलाकार साथ काम करने को तैयार हुए थे। शूटिंग शुरू करके खत्म करने का सफर बहुत लंबा था। राज कुमार जब फिल्म के सेट पर पहुंचे तो उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि दिलीप कुमार का किरदार यूपी और बिहारी के टोन में हिंदी बोलता है। इस बात पर वे घई से गुस्सा हो गए क्योंकि फिल्म में उन्हें सिर्फ हिंदी बोलनी थी। चूंकि घई ने उन्हें दिलीप कुमार के किरदार के बारे में यह बात नहीं बताई गई थी इसलिए उन्होंने घई से कह दिया कि वे इस फिल्म में काम नहीं करेंगे। वे तो मुंबई वापस जाने की तैयारी करने लगे पर घई ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद राज कुमार को मनाया। उन्होंने तर्क दिया कि फिल्म में राज कुमार का किरदार अमीर है और दिलीप कुमार का किरदार गरीब है। घई की ये बात सुनकर राज कुमार का गुस्सा शांत हुआ और वे सेट पर वापस लौट आए।

510

फिल्म के सेट पर भी शुरुआत में तो दोनों एक्टर्स के बीच बराबर तनातनी रही। दोनों साथ में काम तो कर रहे थे मगर आपसी बातचीत बंद थी। मगर घई ने ना सिर्फ दोनों से साथ में काम करवाया बल्कि उनकी पुरानी दुश्मनी भी दोस्ती में बदल दी। एक इंटरव्यू में घई ने कहा, 'दोनों एक्टर्स के साथ काम करते करते मैंने यह सीख लिया था कि मुझे कैसे दोनों के ईगो को हैंडल करना है। मैं राज के कान में कहता था कि दिलीप साहब उनकी तारीफ कर रहे थे और दिलीप साहब के कान में कहता था कि राज उनके बारे में अच्छी-अच्छी बातें कर रहे थे। मैं धीरे-धीरे दिलीप कुमार को बताता रहता था कि कैसे राज कुमार उनकी एक्टिंग के फैन हैं। और इस तरह से जब दोनों के बीच का मनमुटाव दूर हो गया तो दोनों दोस्त बन गए।'

610

घई इस फिल्म से बॉबी देओल को लॉन्च करना चाहते थे पर धर्मेंद्र ने मना कर दिया क्योंकि वे खुद बॉबी देओल को लॉन्च करना चाहते थे।

710

फिल्म में विवेक मुशरान के किरदार वासु के लिए पहले आमिर खान को अप्रोच किया गया था पर उन्हें यह रोल काफी छोटा लगा। इसके अलावा चंद्रचूर सिंह ने भी रोल के लिए ऑडिशन दिया था पर वे रिजेक्ट हो गए।

810

फिल्म में जैकी श्रॉफ द्वारा निभाए गए रोल के लिए पहले अमिताभ बच्चन को अप्रोच किया गया था पर अमिताभ घई की फिल्म में सिर्फ स्पेशल अपीयरेंस वाल रोल नहीं करना चाहते थे। इसके अलावा मनीषा कोइराला के रोल के लिए दिव्या भारती का स्क्रीन टेस्ट लिया गया था पर घई को वे किरदार के हिसाब से काफी यंग लगीं।

910

बात करें फिल्म की तो यह फिल्म पूरे देशभर में सिल्वर जुबली हिट रही थी। फिल्म को 37वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 8 नॉमिनेशन मिले थे जिसमें से इसने दो अवॉर्ड (बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एडिटिंग) अपने नाम किए थे।

1010
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos