2022 को बॉलीवुड के लिए सभी ने फिसड्डी माना। हालांकि, इस साल बॉलीवुड का कारोबार 2000 करोड़ रुपए रहा। माना कि इस साल ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन कुछ मूवीज ऐसी भी रही, जिसने अच्छा खासा बिजनेस किया। इस साल रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र, अनुपम खेर की द कश्मीर फाइल्स, अजय देवगन की दृश्यम 2, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2, आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्में रिलीज हुई। ब्रह्मास्त्र इस साल दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी। फिल्म ने 431 करोड़ रुपए की कमाई की।