- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब इस वजह से दीपिका पादुकोण के हाथ से चली गई 7 हिट फिल्म, 2 तो सलमान खान के कारण खुद छोड़ी
जब इस वजह से दीपिका पादुकोण के हाथ से चली गई 7 हिट फिल्म, 2 तो सलमान खान के कारण खुद छोड़ी
एंटरटेनमेंट डेस्क. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 37 साल की हो गई है। उनका जन्म 5 जनवरी, 1986 में कोपेनहैगन, डेनमार्क में हुआ था। वैसे, तो दीपिका ने अपने 16 साल के फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ गलत फैसले भी लिए और कई ऐसी फिल्मों में काम करने से मना कर दिया, जो बाद में हिट साबित हुई। आपको बता दें कि 2 ऐसी फिल्में भी है जिनमें दीपिका ने सिर्फ सलमान खान (Salman Khan) के होने को कारण काम नहीं किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान कई बार कोशिश कर चुके हैं कि उनकी फिल्म में दीपिका लीड रोल प्ले करें, पर अभी तक ऐसा हो नहीं पाया। आज आपको इस पैकेज में दीपिका पादुकोण द्वारा रिजेक्ट की गई फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...

संजयलीला भंसाली के साथ कई फिल्मों में काम करने वाली दीपिका पादुकोण ने उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में काम करने से मना कर दिया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की में दावा किया गया कि आलिया भट्ट से पहले यह रोल दीपिका को ऑफर हुआ था। हालांकि, फिल्म हिट रही।
दीपिका पादुकोण को कई बार सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला था। उन्हें सलमान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में सोनम कपूर वाला रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो सुल्तान एक और सलमान खान की फिल्म है जो दीपिका पादुकोण को ऑफर की गई थी। हालांकि, उन्होंने अपने दूसरे कम्टीटमेंट के चलते इसे करने से मान कर दिया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की फिल्म धूम 3 दीपिका पादुकोण को ऑफर हुई थी लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के चलते उन्होंने करने से मना कर दिया और फिर कैटरीना कैफ की फिल्म में एंट्री हुई। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो दीपिका पादुकोण को पहले कैटरीना कैफ और शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान में अकीरा का रोल ऑफर हुआ था। हालांकि, बाद में यह रोल अनुष्का शर्मा ने प्ले किया।
रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण को रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल की फिल्म रॉय में जैकलीन फर्नांडीज का रोल भी ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया।
बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण ने भी हॉलीवुड के ऑफर को ठुकरा दिया। पिंकविला की रिपोर्ट के हिसाब से उनको विन डीजल और पेल वॉकर की हिट फ्रेंचाइजी फास्ट ओर फ्यूरिउस 7 ऑफर हुई थी, लेकिन गोलियों की रासलीला राम लीला फिल्म के कारण उन्होंने इसे करने से मना कर दिया।
शाहरुख खान की Pathaan में अब नहीं दिखेंगे ये 8 सीन, दीपिका पादुकोण के विवादित गाने पर भी लगे कट
एमएस धोनी सहित इन 7 का किया लाइमलाइट में आने के लिए दीपिका पादुकोण ने इस्तेमाल, 4 अब गुमनाम
इस साउथ मेकर ने क्यों की HIT यश को लेकर इतनी बड़ी बात, FLOP बॉलीवुड पर कर डाला ऐसा कमेंट
ना देखा ना बात की, Ex पति संग डिनर करने पहुंची मलाइका अरोड़ा ने किया अरबाज खान को इग्नोर, 6 PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।