याद है कैसे 'बाहुबली' ने हार मान चुकी सेना में भरा था जोश, फिल्म के इन डायलॉग्स पर तालियों से गूंज उठा था हाॅल

एंटरटेनमेंट डेस्क. एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' 10 जुलाई 2015 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। आज इस फिल्म की 7वीं एनिवर्सरी है। प्रभास स्टारर इस फिल्म के डायलॉग्स इतने जबरदस्त थे कि हर उम्र के लोगों को पसंद आए थे। शुरुआत में फिल्म को इन डायलॉग्स की वजह से ही माउथ पब्लिसिटी मिली और फिर इसने बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल मचाया वो हम सभी जानते हैं। यहां हम आपको 'बाहुबली पार्ट 1' के 10 बेस्ट डायलॉग्स बता रहे हैं। डालिए एक नजर...

Akash Khare | Published : Jul 10, 2022 12:13 AM IST

110
याद है कैसे 'बाहुबली' ने हार मान चुकी सेना में भरा था जोश, फिल्म के इन डायलॉग्स पर तालियों से गूंज उठा था हाॅल

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी उनके पिता राइटर विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी। उन्होंने राजामौली को सिर्फ शिवगामी देवी की कहानी सुनाई थी पर राजामौली  ने उन्हें इसे एक स्क्रिप्ट के तौर पर लिखने के लिए कहा। इसे लिखने के लिए विजयेंद्र को तीन महीने का वक्त लगा था।

210

इसके बाद 2011 में राजामौली ने अनाउंस किया कि वे प्रभास के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं। 2013 में उन्होंने इस फिल्म का टाइटल 'बाहुबली' अनाउंस किया और फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई।

310

फिल्म में प्रभास के अलावा राणा दग्गुबति, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, राम्या कृष्णन, नस्सर और सत्यराज जैसे कलाकार नजर आए। 2015 में इसका पहला पार्ट और 2017 में इसका सेकंड पार्ट 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' रिलीज किया गया।

410

रिलीज के तुरंत बाद तो इस फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी थी पर अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिलने के बाद हिंदी बेल्ट के दर्शक भी बड़ी संख्या में इस फिल्म को देखने जाने लगे। 

510

इसके बाद तो ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म की तारीफ की। अपनी रिलीज के वक्त यह सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म, दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म बनी। इसके हिंदी डब वर्जन ने भी कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़े।

610

180 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म 650 करोड़ रुपए की कमाई के साथ उस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनी। ओवरऑल देखा जाए तो यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी तमिल फिल्म है।

710

बात करें अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म की तो वह 1,810 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ 'बाहुबली 2' है। इसके बाद दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर '2.0' का नाम आता है।

810

63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट फीचर फिल्म के अवॉर्ड के साथ ही फिल्म ने बेस्ट स्पेशल इफेक्ट कैटेगरी में भी नेशनल अवॉर्ड जीता। ऐसा करने वाली यह पहली साउथ इंडियन फिल्म बनी। अमेरिका के सैटर्न अवाॅर्ड्स में नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय फिल्म भी बनी।

910

इस फिल्म की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म के खत्म होने के बाद से लेकर दो साल बाद जब तक इसका सेकंड पार्ट रिलीज नहीं हुआ, हर जगह बस इसी फिल्म की चर्चा की थी। हर कोई बस एक ही सवाल पूछ रहा था कि, 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?' 

1010

फिल्म में किच्चा सुदीप ने कैमियो रोल किया था। उनके इस किरदार को लेकर कई दर्शकों को उम्मीद थी कि इसे सेकंड पार्ट में भी दिखाया जाएगा। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। नोरा फतेही, मधु स्नेहा और स्कार्लेट विल्सन भी आइटम सॉन्ग 'मनोहरी' में नजर आईं। डायरेक्टर राजामौली ने खुद इस गाने से पहले शराब बेचने वाले का कैमियों रोल किया है। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos