35 साल के अंदर टूटीं आमिर खान की 2 शादियां, अब 56 साल की उम्र में रह गए अकेले

Published : Jul 03, 2021, 01:10 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने अब अपनी दूसरी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) को भी तलाक दे दिया है। आमिर और उनकी पत्नी किरण ने अपने तलाक की खबर को शेयर करते हुए एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें लिखा है- 15 सालों के इस साथ में हमने पूरी जिंदगी के अनुभव शेयर किए, खुश रहे, हंसे और हमारा रिश्ता केवल भरोसे, सम्मान और प्यार पर आगे बढ़ा। अब हम अपनी-अपनी जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। बता दें कि आमिर खान की 35 साल के अंदर दो शादियां टूट चुकी हैं। 21 साल की उम्र में हुई थी आमिर खान की पहली शादी..

PREV
19
35 साल के अंदर टूटीं आमिर खान की 2 शादियां, अब 56 साल की उम्र में रह गए अकेले

फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के रिलीज होने के बाद ये बात सामने आई थी कि आमिर खान शादीशुदा हैं। उन्होंने फिल्म रिलीज होने के दो साल पहले यानी 1986 में ही रीना से शादी कर ली थी। 'कयामत से कयामत तक' फिल्म में आमिर के साथ जूही चावला लीड एक्ट्रेस थी। ये आमिर की पहली सुपरहिट फिल्म थी।

29

आमिर खान ने पहली शादी महज 21 साल की उम्र में की थी। उस वक्त रीना दत्ता 19 साल की थीं। दोनों ने 18 अप्रैल, 1986 को घर से भागकर शादी कर ली थी। शादी के बाद आमिर और रीना ने कई दिनों तक अपनी शादी की बात घरवालों से छुपाकर रखी थी। 
 

39

आमिर जब 'कयामत से कयामत तक' की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने रीना से शादी कर ली थी। लेकिन इसके करीब एक साल पहले दोनों का अफेयर शुरू हो गया था। हालांकि, तब आमिर 20 साल के थे और रीना 18 की। इसलिए आमिर के बालिग होने तक उन्हें शादी का इंतजार करना पड़ा।

49

जैसे ही आमिर 21 साल के हुए, वे रीना को लेकर कोर्ट पहुंचे और रजिस्टर्ड मैरिज कर दोनों चुपचाप अपने-अपने घर चले गए। कई दिनों तक शादी की बात फैमिलीवालों से छुपाए रखी थी। लेकिन एक दिन रीना की बहन को शक हो गया और उन्होंने उन्हें पिता को यह बात बताने की धमकी दे डाली। तब रीना आमिर के घर गईं और कपल ने अपने पेरेंट्स को शादी के बारे में बता दिया।

59

आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन ने इस रिश्ते को आसानी से कबूल कर लिया था। उन्होंने बहू के रूप में रीना का स्वागत किया। लेकिन रीना के पिता ने इस रिश्ते को आसानी से मंजूरी नहीं दी। बेटी की शादी की खबर सुनने के बाद मिस्टर दत्ता को झटका लगा और वे बीमार पड़ गए और उन्हें भर्ती कराना पड़ा था। इस दौरान आमिर ने उनकी खूब सेवा की, तब कहीं जाकर मिस्टर दत्ता का आशीर्वाद मिल सका।
 

69

आमिर और रीना की शादी करीब 16 साल चली और 2002 में इनका तलाक हो गया था। हालांकि, इसका कोई ठोस कारण सामने नहीं आया कि दोनों क्यों अलग हो गए। कपल के दो बच्चे (बेटा जुनैद और बेटी आइरा) हैं, जो अब मां रीना के साथ ही रहते हैं।

79

रीना को तलाक देने के बाद आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी की। आमिर से किरण की पहली मुलाकात फिल्म 'लगान' के दौरान हुई थी। आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उस वक्त किरण मेरे लिए बस मेरी टीम की एक मेंबर थी। वो तब असिस्टेंट डायरेक्टर थी। रीना से तलाक के बाद जब मैं किरण से मिला, तब भी हमारी कोई खास बात नहीं हुई थी। 

89

आमिर के मुताबिक, एक दिन किरण का फोन आया और उससे आधे घंटे बात की। इस बातचीत के बाद पता नहीं क्यों मैं खुशी के मारे उछल गया था। उस फोन कॉल के बाद मैंने किरण को डेट करना शुरू किया था।

99

करीब 1-2 साल तक हमने एक-दूसरे को डेट किया और साथ भी रहे। फिर मुझे अहसास हुआ कि मैं उसके बिना अपनी लाइफ सोच भी नहीं सकता हूं। इसके बाद हमने 28 दिसंबर, 2005 को शादी कर ली। हालांकि 15 साल बाद जुलाई, 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया। आमिर का सरोगेसी से एक बेटा आजाद राव खान है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories