वैसे, 12 दिनों तक नहीं नहाना आमिर खान के लिए कोई बड़ी बात नहीं है। आमिर की पत्नी किरण राव ने कॉफी विद करण में खुलासा करते हुए बताया था कि आमिर को नहाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इतना ही नहीं, खुद किरण को कई बार जबरदस्ती उन्हें बाथरूम में भेजना पड़ता है ताकि वो नहा लें। इस पर आमिर ने हंसते हुए कहा था- मैं बहुत साफ-सुथरा हूं, मुझे नहाने की क्या जरूरत है।