उनके मुताबिक़, स्कूल के दिनों में जो फीस का स्ट्रक्चर था, उसमें 6ठी क्लास के लिए 6 रुपए, 7वीं क्लास के लिए 7 रुपए और 8वीं क्लास के लिए 8 रुपए फीस होती थी। चूंकि आमिर खान और और उनके भाई बहन फीस भरने में अक्सर लेट हो जाते थे, इसलिए एक-दो बार की चेतावनी के बाद प्रिंसिपल असेम्बली के दौरान उनके नामों की घोषणा कर देते थे। यह बताते-बताते आमिर के आंसू छलक आए।