- Home
- Entertainment
- Bollywood
- आमिर खान की 10 करोड़ की कार पर बम भी बेअसर, ये 5 स्टार्स भी हैं बुलेट प्रूफ गाड़ियों के मालिक
आमिर खान की 10 करोड़ की कार पर बम भी बेअसर, ये 5 स्टार्स भी हैं बुलेट प्रूफ गाड़ियों के मालिक
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड स्टार्स जितने अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं, उतने ही अपनी सुरक्षा को लेकर चौकन्ना रहते हैं। उनके आसपास पर्सनल सिक्युरिटी गार्ड्स का जमावड़ा रहता है। कहीं किसी विशेष कार्यक्रम के लिए जाते हैं तो पुलिस की सुरक्षा भी मिलती ही। इसके बाद भी कई एक्टर्स ऐसे हैं, जो ऐसी गाड़ियों से चलना पसंद करते हैं, जो बुलेट प्रूफ और बम प्रूफ होती हैं। आइए नज़र डालते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही 6 दिग्गजों और बुलेट प्रूफ-बम प्रूफ गाड़ियों पर....

इन दिनों 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन में व्यस्त आमिर खान ने अपनी मर्सिडीज बेंज S600 गार्ड को इस तरह से बनवाया है कि इस पर गोली और बम भी बेअसर होते हैं। इस कार की कीमत 10 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
बॉलीवुड में किंग खान के नाम से पॉपुलर शाहरुख़ खान के पास भी मर्सिडीज बेंज S600 गार्ड बुलेटप्रूफ कार है, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए बताई जाती है।
ऋतिक रोशन भी बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं, जिनके पास बुलेटप्रूफ कार है। कथिततौर पर यह कार मर्सिडीज वेंज वी क्लास है, जिसकी कीमत लगभग 1.46 करोड़ रुपए है। यह कार हल्के सुरक्षा कवच से लैस है।
बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पास 8-10 करोड़ रुपए की कीमत की रोल्स रॉयस फैंटम कार है, जो कहीं भी आने-जाने पर उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान करती है।
अक्सर विवादित कमेंट्स को लेकर चर्चा में रहने वाली कंगना रनोट के पास सुरक्षा के लिहाज से स्पेशल बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज गार्ड है, जिसकी कीमत लगभग 2.14 करोड़ रुपए बताई जाती है।
सलमान खान ने हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से मिली जान से मारने की धमकी के बाद अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर कार को बुलेट प्रूफ कराया है। इस कार की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए बताई जाती है।
और पढ़ें...
36 साल की एक्ट्रेस को PORN फिल्म का ऑफर, लेटर में लिखा- कर लो, 79 करोड़ रुपए देंगे
OMG: तापसी पन्नू ने बताई 'KOFFEE WITH KARAN' में ना बुलाए जाने की असली वजह, बोलीं- मेरी SEX LIFE...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।