1 रोल के लिए अपने शरीर तक से खिलवाड़ कर चुके हैं ये 6 स्टार्स, इस एक्टर की हालत देख उड़ गए थे होश

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में यूं तो सभी स्टार्स अपने किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभाना पसंद करते हैं। लेकिन इनमें से कुछ एक्टर्स ऐसे भी है जो सिर्फ एक रोल में अपना सबकुछ दांव पर लगाने को तैयार हो जाते हैं। आपको बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan)से लेकर  राजकुमार राव (Rajkumar Rao), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) सहित अन्य स्टार्स अपने किरदार में इस तरह घुस चुके है कि खुद के शरीर से खिलवाड़ करने से भी पीछे नहीं हटे। इतना ही नहीं रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) तो एक फिल्म में अपने कैरेक्टर को रियल बनाने के लिए हद से गुजर गए थे। जब उनकी फोटोज सामने आई थी तो उसे देखकर कईयों के होश उड़ गए थे। आज आपको इस पैकेज में ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने एक रोल के लिए कुछ भी करने को तैयार हो गए थे, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2022 4:15 PM / Updated: Nov 23 2022, 04:23 PM IST
16
1 रोल के लिए अपने शरीर तक से खिलवाड़ कर चुके हैं ये 6 स्टार्स, इस एक्टर की हालत देख उड़ गए थे होश

सबसे पहले बात करते हैं आमिर खान की। आपको बता दें कि आमिर ने फिल्म दंगल के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने वजन बढ़ाया भी था और घटाया भी था। इसकी वजह से उन्हें कुछ गंभीर समस्या का सामना भी करना था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 

26

अब बात करते हैं रणदीप हड्डा की। रणदीप ने फिल्म सरबजीत के लिए खुद को पूरी तरह से बदल डाला था। लो-कैलोरी डाइट से लेकर मसल और फैट लॉस रूटीन तक, रणदीप ने यह सब कुछ अपने ऊपर ट्राई किया। उन्होंने रोल के लिए इतनी ज्यादा डाइटिंग कर ली थी उनकी हड्डियां दिखने लगी थी। कहा जाता है कि जब वे इस हालत में सेट पर पहुंचे तो लोग उन्हें पहचान तक पाए थे और कईयों के तो होश उड़ गए थे। 

36

राजकुमार ने फिल्म ट्रैप्ड के लिए खुद का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया था। रोल पर फिट बैठने के लिए उन्होंने कई दिनों तक खुद को भूखा भी रखा था। दरअसल, इस फिल्म में उन्हें एक ऐसे शख्स का रोल प्ले करना था जिसे एक बिल्डिंग में कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखा जाता है। इस किरदार को रियलिस्टिक बनाने के लिए वे मेंटल हेल्थ से भी गुजरे थे।

46

फरहान अख्तर ने बायोपिक भाग मिल्खा भाग के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया था। फिल्म में उन्होंने एक एथलीट का रोल प्ले किया था, जिसके लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत की थी। खुद की बॉडी को सख्त और साथ में मसल्स को दिखाने खूब काम किया। उन्होंने स्ट्रीक डाइट तक फॉलो की थी। 

56

एक्टर विनित कुमार भी अपनी बॉडी के साथ खिलवाड़ कर चुके हैं। उन्होंने रंगबाज में अपने कैरेक्टर के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था। इसके लिए उन्हें बहुत कम समय में 10 किलो वजन बढ़ाना था। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया। इससे पहले अपनी फिल्म मुक्काबाज में एक बॉक्सर का रोल प्ले करने वजन घटाया था। 

66

फिल्म द मशीनिस्ट में एक अनिद्राग्रस्त ट्रेवर रेजनिक का रोल प्ले करने क्रिश्चियन बेल ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था। मेन्स हेल्थ की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने चार महीनों में लगभग 60 पाउंड वजन कम किया, जिससे उनका कुल वजन 120 पाउंड तक कम हो गया था। शूटिंग के दौरान वे केवल एक कप कॉफी, एक सेब और पानी ही लिया करते थे। 

 

ये भी पढ़ें
इस डायरेक्टर ने सरेआम खोली सनी देओल की पोल, गंभीर आरोप लगाते हुए किए कई चौंकाने वाले खुलासे

इन हरकतों की वजह से FLOP अक्षय कुमार हुए 2 फिल्मों से आउट, ये स्टार्स भी हो चुके हैं Replace

DISASTER रहे अजय देवगन के शुरुआती 10 साल, दनादन साइन की 38 फिल्में, सिर्फ 5 हुई BOX OFFICE पर HIT

KGF 2- Brahmastra के आगे इस मामले में ढेर हुई अजय देवगन की दृश्यम 2, फिर भी TOP 10 में शामिल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos