दंगल (2016)
जिस तरह आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बायकॉय किया जा रहा है वैसे, ही उनकी फिल्म दंगल को भी बायकॉट करने की मांग उठी थी। दंगल को इसलिए बायकॉट करने की मांग उठी थी क्योंकि फिल्म के रिलीज होने से पहले ही आमिर की एक्स वाइफ किरण राव ने देश में बढ़ते इनटॉलेरेंस पर बयान दे दिया था। हालांकि, विरोध के बाद भी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई था। इसने बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ रुपए बिजनेस किया था। फिल्म में आमिर के साथ फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, साक्षी तंवर, अपाकशक्ति खुराना लीड रोल में थे।