करोड़ों में की इन विवादित फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई, अब दांव पर आमिर-अक्षय की इज्जत

Published : Aug 04, 2022, 01:37 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान  (Aamir Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त की सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालांकि, रिलीज से फिल्म को सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से बायकॉट करने की मांग की जा रही है। बता दें कि सोशल मीडिया पर #BoycottLaalSinghChaddha भी ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, लोगों का ऐसा मानना है कि आमिर अपनी फिल्मों में हिंदू संस्कृति का अपमान करते हैं। वहीं, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षा बंधन को लेकर भी सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड कर रहा है।  वैसे, आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं जब किसी फिल्म को रिलीज पहले बायकॉट किया जा रहा है। इससे पहले भी कई फिल्मों को बायकॉट किया गया, बावजूद उसके यह फिल्में बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। अब देखना यह कि क्या आमिर-अक्षय को बायकॉट का फायदा होगा या नहीं। नीचे पढ़ें ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जिन्हें रिलीज से बहुत कुछ विवाद झेलना पड़ा...

PREV
17
करोड़ों में की इन विवादित फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई, अब दांव पर आमिर-अक्षय की इज्जत

11 अगस्त को रिलीज हो रही लाल सिंह चड्ढा के बॉक्सऑफिस पर बायकॉट का कितना असर दिखता है यह तो वक्त ही बताएगा। वैसे, आपको बता दें कि यह फिल्म ऑस्कर अवॉर्डी हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। हॉलीवुड फिल्म 1994 में आई थी। 

27

माई नेम इज खान (2010)
शाहरुख खान और काजोल की फिल्म माई नेम इज खान की रिलीज पहले से काफी विवाद हुआ था। शाहरुख ने आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खरीददारी था, इसका बाद शिवसेना ने फिल्म के बायकॉट की मांग की थी। कईयों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट किया था। हालांकि इतना सब होने के बाद भी फिल्म  बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म को करन जौहर ने डायरेक्ट किया था। 
 

37

गोलियों की रासलीला- रामलीला (2013)
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म गोलियों की रासलीला- रामलीला भी रिलीज से पहले विवाद में फंसी थी। पहले तो फिल्म के टाइटल को लेकर खूब विरोध हुआ फिर इससे जुड़े और भी कई विवाद खड़े हो गए। बिना फिल्म देखे ही लोगों ने यह आरोप लगाए कि इसके जरिए हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जा रहा है। हालांकि, काफी विरोध के बाद फिल्म का टाइटल बदला गया। देशभर में हुए फिल्म को लेकर विवाद के बाद भी इसने बॉक्स ऑफिस पर 116.33 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था। 

47

पीके (2014) 
आमिर खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म पीके का भी रिलीज के पहले काफी विरोध किया गया था। दरअसल, फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो का उपयोग करने के साथ ही कई सीन को लेकर भी आपत्ति जताई गई थी। इतना ही नहीं लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने और न्यूडिटी को बढ़ावा देने के लिए फिल्म मेकर्स के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था। फिल्म का हुआ जबरदस्त विरोध के बाद भी इसने बॉक्सऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया और करीब 340 करोड़ रुपए कमाए।

57

दंगल (2016)
जिस तरह आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बायकॉय किया जा रहा है वैसे, ही उनकी फिल्म दंगल को भी बायकॉट करने की मांग उठी थी। दंगल को इसलिए बायकॉट करने की मांग उठी थी क्योंकि फिल्म के रिलीज होने से पहले ही आमिर की एक्स वाइफ किरण राव ने देश में बढ़ते इनटॉलेरेंस पर बयान दे दिया था। हालांकि, विरोध के बाद भी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई था। इसने बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ रुपए बिजनेस किया था। फिल्म में आमिर के साथ फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, साक्षी तंवर, अपाकशक्ति खुराना लीड रोल में थे। 

67

ऐ दिल है मुश्किल (2016)
करन जौहर की फिल्म को लेकर भी खूब विवाद हुआ। दरअसल, फिल्म एसोसिएशन द्वारा उड़ी सेक्टर में पाक सैनिकों के हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान में पाकिस्तानी स्टार्स को बॉलीवुड फिल्मों में नहीं लेने का घोषणा की थी। बावजूद इसके फिल्म में फवाद खान थे हालांकि उनका रोल कम कर दिया था, लेकिन विवाद तब भी खूब हुआ था। इन सबके बाद भी फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 237.56 करोड़ रुपए कमाए थे। 

77

पद्मावत (2018)
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की रिलीज से खूब भी खूब विवाद हुआ था। फिल्म और इसके नाम को लेकर राजपूत करणी सेना ने खूब आपत्ति जताई थी और जमकर विरोध भी किया था। इतना ही नहीं कुछ नेताओं ने भी फिल्म को लेकर बायकॉट की मांग की थी। भंसाली को तो जान से मारने तक धमकी दी गई थी। हालांकि, विवाद के बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल किया और करीब 585 करोड़ रुपए का कमाई की। फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर लीड रोल में थे।

 

ये भी पढ़ें
कभी दिखी उदास तो कभी मुस्कराती आई नजर, PHOTOS में देखे बिना मेकअप करीना कपूर के डिफरेंट मूड्स

क्रॉप टॉप में पतली कमर दिखाती नजर आई शाहरुख खान की बेटी, श्वेता बच्चन संग यहां दिखी सुहाना, PHOTOS

क्या तलाक के बाद भी दोनों पत्नियों संग रिश्ते में हैं आमिर खान, किरण राव-रीना दत्ता को लेकर बोले ये

फुटपाथ पर रोती-बिलखती अर्पिता को अपने घर ले आए थे सलमान के पापा, आज कर रही खान परिवार पर राज

पत्नी से सरेआम खुलवाई पैंट की जिप तो हीरोइनों को दिया शादी का झांसा, अक्षय कुमार के 7 बड़े विवाद

चेहरे पर नहीं किया था जरा भी मेकअप तो इन्हें देखते ही घबरा गई अमीषा पटेल, ऐसे छुपाया फेस और भागी

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories