गली-गली सब्जी बेचने को मजबूर है ये एक्टर, आमिर की फिल्म में कर चुका काम पर अब ऐसी हो गई हालत

मुंबई। कोरोना वायरस के बीच मुंबई समेत देशभर में हुए लॉकडाउन ने करोड़ों लोगों को बेरोजगार कर दिया। इनमें बॉलीवुड के भी कई कलाकार शामिल हैं। 22 साल पहले आई आमिर खान और रानी मुखर्जी की फिल्म 'गुलाम' में काम कर चुके एक्टर जावेद हैदर के पास भी लॉकडाउन के चलते कोई काम नहीं है। ऐसे में जावेद सब्जी बेचने को मजबूर हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 28, 2020 4:01 PM IST / Updated: Jun 30 2020, 01:18 PM IST
18
गली-गली सब्जी बेचने को मजबूर है ये एक्टर, आमिर की फिल्म में कर चुका काम पर अब ऐसी हो गई हालत

जावेद की हालत का पता तब चला जब डॉली बिंद्रा ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। टिकटॉक पर  बने इस वीडियो में जावेद 'दुनिया में रहना है तो काम कर प्यारे' गाने पर लिपसिंक करते और सब्जी बेचते नजर आ रहे हैं।

28

जावेद हैदर ने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर फिल्म 'बाप नंबरी बेटा दस नंबरी' से की थी। इसमें उन्होंने कादर खान के बेटे का रोल किया था। जावेद ने सूरमा भोपाली, खुदगर्ज, चांदनी बार, लाइफ की ऐसी की तैसी में भी काम किया है। 

38

जावेद हैदर की शादी शमा से हुई है। उनके दो बच्चे हैं। बेटे का नाम आशिक हैदर और बेटी का शिफा है। जावेद मशहूर एक्टर जगदीप के रिश्तेदार भी हैं। 

48

वैसे जावेद हैदर कोई पहले एक्टर नहीं हैं, जो लॉकडाउन में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। उनसे पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीमगर्ल' और सुशांत राजपूत की फिल्म 'सोनचिड़िया' में काम कर चुके एक्टर सोलंकी दिवाकर भी दिल्ली की सड़कों पर फल बेचने को मजबूर हैं। 
 

58

सोलंकी दिवाकर ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा था कि लॉकडाउन के चलते फिल्मों की शूटिंग ठप हो गई है। जिसकी वजह से उन्हें परिवार का पेट पालने के लिए ये सब करना पड़ रहा है। 

68

दिवाकर के मुताबिक, मुझे मकान का किराया देना है और अपने परिवार का पेट भरना है। इसलिए मैं साउथ दिल्ली की सड़कों पर फल बेचकर किसी तरह बच्चों का पेट भर रहा हूं। 

78

बता दें कि सोलंकी दिवाकर आगरा के पास एक छोटे से कस्बे के रहने वाले हैं। वो 1995 में दिल्ली शिफ्ट हो गए। इसके बाद वो यहां फल बेचने का काम करने लगे। कुछ दिनों तक स्ट्रगल के बाद उन्हें थिएटर और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे।

88

उनसे पहले पहले राजेश करीर ने भी एक इमोशनल वीडियो शेयर कर मदद की गुहार लगाई थी। वीडियो वायरल होते ही राजेश को आर्थिक मदद मिल गई थी। बता दें कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में 19 मार्च से शूटिंग बंद थी। हालांकि शूटिंग से जुड़ी गाइडलाइन्स जारी होने के बाद अब कुछ टीवी शोज की शूटिंग शुरू हो चुकी है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos