40 दिन बाद अस्पताल से घर लौटे Rahul Roy, बहन प्रियंका और जीजा के साथ यूं नजर आया एक्टर

मुंबई। 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' (Aashiqui) से रातोरात पॉपुलर हुए एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस बात की जानकारी राहुल ने खुद गुरुवार को सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर करते हुए दी। फोटोज में राहुल को अपनी बहन प्रियंका और बहनोई रोमीर सेन के साथ देखा जा सकता है। एक अन्य फोटो में उनके भाई रोहित रॉय भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि ब्रेन स्ट्रोक के बाद 29 नवंबर को अस्पताल में भर्ती हुए  राहुल को करीब 40 दिनों के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2021 1:27 PM IST

19
40 दिन बाद अस्पताल से घर लौटे Rahul Roy, बहन प्रियंका और जीजा के साथ यूं नजर आया एक्टर

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद राहुल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैं लंबे इलाज के बाद घर लौट आया हूं। हालांकि, अभी भी पूरी तरह से ठीक होने के लिए मुझे लंबा सफर तय करना पड़ेगा। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरे साथ इस मुश्किल दौर में खड़े थे। 

29

राहुल ने आगे लिखा- रोहित मेरे भाई, मेरी बहन और मेरी सबसे अच्छी दोस्त प्रियंका, मेरे जीजा रोमीर, मेरे दोस्त अदिति गोवित्रीकर, डॉ हुज, जाहिद, अश्विनी कुमार, अजहर, श्रुति द्विवेदी, सुचित्रा पिल्लई और मेरे सभी शुभचिंतक, जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थनाएं की। आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार।

39

वहीं, जीजा रोमीर सेन के मुताबिक, राहुल घर लौटकर बेहद खुश हैं। हालांकि घर पर भी उनकी फिजियो और स्पीच थेरेपी चलती रहेगी। अभी उन्हें पूरी तरह ठीक होने में थोड़ा और समय लगेगा, लेकिन उम्मीद है की 6-7 महीने में ठीक हो जाएंगे। 

49

बता दें कि कारगिल में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान 52 साल के राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें तुरंत श्रीनगर ले जाया गया और बाद में मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें वोकहार्ट अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। उनके बहनोई रोमीर सेन ने बताया था कि उनको गंभीर लापरवाही के चलते दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।

59

राहुल रॉय को उस वक्त ब्रेन स्ट्रोक आया था, जब वे कारगिल में LAC:लिव द बेट की शूटिंग कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करगिल के माइनस 12 डिग्री तापमान में बेहद ठंड की वजह से राहुल को ये अटैक आया था।

69

बात अगर फिल्म LAC की करें तो यह गलवान घाटी में हुई भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प की सच्ची घटना पर बेस्ड मूवी है। फिल्म का डायरेक्शन नितिन कुमार कर रहे हैं। प्रोडक्शन चित्रा वकील शर्मा और निवेदिता बासु का है। इस फिल्म में बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट रहे निशांत मलकानी भी लीड रोल में नजर आएंगे।

79

90 के दशक की फिल्म 'आशिकी' के साथ-साथ इसके लीड एक्टर राहुल रॉय की भी किस्मत रातोंरात बदल गई थी। हालांकि, इस मूवी के बाद राहुल की किसी भी फिल्म को इतनी बड़ी सफलता नहीं मिली। इसके कुछ सालों बाद वो बॉलीवुड से ही गायब हो गए, फिर अचानक बिग बॉस के पहले सीजन में दिखे और शो के विनर बने।

89

एक इंटरव्यू में राहुल रॉय ने बॉलीवुड से दूर होने की वजह का खुलासा किया था। एक्टर ने कहा था कि उन्होंने सब छोड़ा और ये उनकी मर्जी थी। इसमें इंडस्ट्री का कुछ लेना देना नहीं था। वो इंडस्ट्री में इसलिए नहीं आए थे कि उन्हें स्टार या एक्टर बनना है। उन्हें 'आशिकी' के लिए अप्रोच किया गया था, जब महेश भट्ट उनकी मां से किसी दूसरी वजह से मिले थे।

99

बॉलीवुड से दूर रहने की वजह बताते हुए राहुल रॉय ने कहा कि 30 साल का होने के बाद वो शादी करना चाहते थे। उनका मानना था कि सिनेमा के साथ-साथ फैमिली की जिम्मेदारियों को निभाना मुश्किल था। जब साल 2000 में उनकी शादी हुई तो उन्हें लगा कि अब ब्रेक लेना चाहिए।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos