आशिकी के एक्टर राहुल रॉय को शूटिंग के दौरान आया ब्रेन स्ट्रोक, गंभीर हालत में नानावटी में किया भर्ती

मुंबई। 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' (Aashiqui) से पॉपुलर हुए एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 52 साल के राहुल जब गलवान घाटी पर बेस्ड फिल्म 'एलएसी' की शूटिंग कर रहे थे तो इसी दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया। इसके बाद उन्हें फौरन श्रीनगर के अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल लाया गया, जहां वो आईसीयू में एडमिट हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2020 1:07 PM IST / Updated: Nov 29 2020, 06:50 PM IST

19
आशिकी के एक्टर राहुल रॉय को शूटिंग के दौरान आया ब्रेन स्ट्रोक, गंभीर हालत में नानावटी में किया भर्ती

राहुल के साथ 'एलएसी' की शूटिंग पर मौजूद रहे एक्टर निशांत सिंह मलकानी के मुताबिक, कुछ दिन पहले शूटिंग के दौरान टीम मेंबर्स को लगा कि राहुल रॉय ठीक तरीके से बात नहीं कर पा रहे हैं। इसके बाद टीम के लोगों उन्हें दो दिन पहले मिलिट्री हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पता चला कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। 

29

निशांत के मुताबिक, राहुल रॉय को 4-5 दिन की शूटिंग करनी थी। लेकिन करगिल का मौसम अचानक बिगड़ गया। हम लोग यहां -17 डिग्री में शूट कर रहे थे। ज्यादा ठंड के चलते 4 दिन की शूटिंग में 10 दिन का वक्त लग रहा था। 

39

9 फरवरी, 1968 को जन्मे राहुल रॉय इसी साल फरवरी में आशिकी की को-स्टार अनु अग्रवाल के साथ कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। यहां राहुल ने अपनी लाइफ के कई दिलचस्प किस्से भी शेयर किए थे। 

49

कपिल ने जब राहुल से उनसे यूनीक हेयरस्टाइल को लेकर सवाल किया तो राहुल ने बताया कि मॉडलिंग के दिनों से ही वो लंदन में रहने वाले एक दोस्त की स्टाइल को कॉपी करते थे और वही हेयरस्टाइल उन्होंने अपना लिया।

59

शो के दौरान बातचीत में राहुल रॉय ने बताया कि जब आशिकी फिल्म रिलीज हुई थी, तब उन्हें पता चला था कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए ब्लैक में 1500 रुपए तक के टिकट खरीद रहे थे। बता दें कि इसी साल जुलाई में फिल्म को रिलीज हुए 30 साल पूरे होने वाले हैं।

69

राहुल रॉय की स्कूलिंग लॉरेंस स्कूल सनावर (हिमाचल प्रदेश) से हुई। उन्होंने फैशन मॉडल राजलक्ष्मी खानविलकर उर्फ रानी से शादी की। हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया। राहुल की डेब्यू फिल्म 'आशिकी' 6 महीने तक हाउसफुल चली थी। इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स में उन्हें अपनी फिल्म में साइन करने की होड़ लग गई थी। यहां तक कि राहुल ने सिर्फ 11 दिनों में 47 फिल्में साइन कर ली थीं।

79

राहुल के मुताबिक, 'आशिकी' के सुपरहिट होने के बाद लगा कि मुझे इसका फायदा नहीं मिल रहा है। मैं परेशान होकर महेश भट्ट के पास पहुंचा। उन्होंने कहा कि लोग देख रहे हैं अभी तुम्हें। इसके 6 महीने बाद मेरे पास लगातार फिल्मों के ऑफर आने लगे। हालात ये हो गए कि एक दिन में तीन-तीन फिल्मों की शूटिंग करता था। बाद में मुझे ऐसा लगा कि मैंने बहुत सी फिल्में साइन कर लीं हैं और मेरे लिए 24 घंटे काम करना बेहद मुश्किल है। इसके बाद मैंने 18 प्रोड्यूसरों के पैसे लौटाए थे।

89

राहुल के मुताबिक, मैं दिल्ली के कोलम्बस स्कूल से पढ़ा हूं। शाहरुख खान मेरे बैचमेट थे। बाद में मां-पिता जी के तलाक के बाद मैं शिमला के बोर्डिंग स्कूल में चला गया। स्कूल खत्म होते ही मुझे स्कॉटलैंड से पढ़ाने का ऑफर मिला था, लेकिन मैं वहां न जाकर कनाडा चला गया अपने भाई के साथ। इसके बाद वापस आया तो दिल्ली के भगत सिंह कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। ग्रैजुएशन के दौरान मॉडलिंग की और फिर एक्टर बन गया।

99

बता दें कि राहुल रॉय ने 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें अनु अग्रवाल उनकी हीरोइन थीं। इसके बाद वो 'जुनून' (1992), सपने साजन के (1992), 'फिर तेरी कहानी याद आई' (1993), 'नसीब' (1997), 'एलान' (2011) और 'कैबरे' (2019) जैसी फिल्मों में नजर आए। राहुल 'बिग बॉस' के फर्स्ट सीजन (2007) के विनर भी रह चुके हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos