Published : Nov 28, 2020, 03:22 PM ISTUpdated : Nov 28, 2020, 03:25 PM IST
मुंबई। वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की मोस्टअवेटेउ मूवी कुली नंबर 1 (Coolie No. 1) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 90's में इसी नाम से आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म का ही रीमेक है। फिल्म के डायरेक्टर इस बार भी डेविड धवन ही हैं। हालांकि इसमें न तो गोविंदा हैं, न करिश्मा कपूर और ना ही कादर खान। इस पैकेज में हम बता रहे हैं फिल्म के कुछ डायलॉग्स के बारे में।