बता दें कि राहुल रॉय ने 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें अनु अग्रवाल उनकी हीरोइन थीं। इसके बाद वो 'जुनून' (1992), सपने साजन के (1992), 'फिर तेरी कहानी याद आई' (1993), 'नसीब' (1997), 'एलान' (2011) और 'कैबरे' (2019) जैसी फिल्मों में नजर आए। राहुल 'बिग बॉस' के फर्स्ट सीजन (2007) के विनर भी रह चुके हैं।