राहुल फिलहाल मुंबई में रहते हैं। उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है। माना जा रहा है कि ये फिल्म राहुल के करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती है। ये एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें उनके साथ प्रियंका बोस, मोहित अग्रवाल, रूहानी शर्मा, विभा छिब्बर, सोनल झा और आंचल गोस्वामी नजर आएंगे।