बॉलीवुड डेस्क: 29 अप्रैल को मशहूर फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान का निधन हो गया। इसके साथ ही बेहतरीन एक्टिंग का एक सूरज अस्त हो गया। इरफान खान को पेट में संक्रमण के बाद 28 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां आईसीयू में उन्होंने आखिरी सांसें ली। इरफ़ान खान ने 2018 में कैंसर को हराया था। इसके बाद उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग भी पूरी की। लेकिन आखिरकार 29 अप्रैल को इस एक्टर का निधन हो गया। आज जिस इरफ़ान खान को हम जानते हैं, उन्होंने काफी गरीबी भी देखी है। स्ट्रगल का एक ऐसा भी दौर था जब अभिनेता पैसों के लिए एसी रिपयेरिंग का काम करता था। आज हम आपको बताने जा रहे है कि आखिर कैसे फर्श से अर्श तक पहुंचा ये अभिनेता...