बदनाम कहानियां : एक्ट्रेस का पूरी रात गैंग रेप, फिर सड़क पर फेंका, मरी तो पति ने अंतिम विदाई तक ना दी

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक एक्ट्रेस, जिसका पूरी रात गैंग रेप किया गया और सुबह उसे उसके घर के दरवाजे पर फेंक दिया गया। जब 12 साल के बेटे ने दरवाजा खोला तो अपनी मां को बदहवास पाया। यह किसी फिल्म की कहानी नहीं, लेकिन बॉलीवुड के इतिहास की वह सच्ची कहानी है, जो पन्नों में कहीं दबकर रह गई। एक्ट्रेस के बेटे ने खुद अपनी मां के साथ घटे इस अपराध के बारे में बताया था। बदकिस्मती देखिए कि जिस वक्त एक्ट्रेस का निधन हुआ, उस वक्त उसे अंतिम विदाई देने उसका पति तक नहीं पहुंचा था। 'बदनाम कहानियां' की आज की कड़ी में हम आपको इसी एक्ट्रेस की यही दिल दहलाने वाली आपबीती बता रहे हैं...

Gagan Gurjar | Published : Sep 16, 2022 5:51 PM IST / Updated: Sep 17 2022, 12:56 PM IST
19
बदनाम कहानियां : एक्ट्रेस का पूरी रात गैंग रेप, फिर सड़क पर फेंका, मरी तो पति ने अंतिम विदाई तक ना दी

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं, उसका बेटा आज देश का मशहूर राइटर है और अपनी मां के ऊपर 'ब्यूटीफुल एंड अगली' नाम से किताब लिख चुका है, जो एक ऑटोबायोग्राफिकल ट्रायोलॉजी है। उन्होंने इस नाम से अपनी मां की लाइफ पर फिल्म भी बनाई है। एक्ट्रेस के इस बेटे का नाम है अशोक बैंकर, जिन्होंने 'रामायण' नाम की सीरीज जैसी कई किताबें लिखी हैं।

यह भी पढ़ें : बदनाम कहानियां: हनीमून पर एक्ट्रेस को मिला जख्म, पति ने कहा- मेरे दोस्तों को भी खुश करो

29

एक्ट्रेस का नाम है शीला रे डिसूजा, जो 70 के दशक की समाजसेवी और मॉडल भी थीं।1990 के दशक में वे उस वक्त महज 44 साल की थीं, जिस वक्त ज्यादा शराब पीने से उनका निधन हो गया था। 

39

शीला रे डिसूजा अमिताभ बच्चन के साथ 'सत्ते पे सत्ता' और शाहरुख़ खान के साथ 'बादशाह' जैसी फ़िल्में कर चुके कैरेक्टर आर्टिस्ट सुधीर की पत्नी थीं। उस रात सुधीर किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बाहर गए थे, जब ग्लैमर इंडस्ट्री का चमचमाता चेहरा होने के नीते शीला रे मुंबई के कारमाइकल रोड स्थित ऊषा किरण नाम की बिल्डिंग में एक पार्टी में गई थीं।

यह भी पढ़ें : बदनाम कहानियां: SEX के दलदल में बुरी तरह फंसी थी यह एक्ट्रेस, AIDS से हुई थी मौत

49

बैंकर के मुताबिक़, तड़के उनकी मां को भारी मात्रा में ड्रग्स दी गई और एक आदमी उन्हें खींचकर एक कमरे में ले गया। उसके साथ तीन अन्य लोग शामिल हुए और उनका गैंग रेप किया गया। आरोपियों में एक फोटोग्राफर भी था, जिसने घटना की तस्वीरें कैमरे में कैद की थीं। बैंकर के अनुसार, पूरी घटना से पार्टी का होस्ट अनजान था।

59

बकौल बैंकर, "सुबह-सुबह वो चारों लोग उन्हें वर्ली स्थित हमारे अपार्टमेंट के बाहर फेंक कर चले गए। कुछ दिनों तक उन्हें ड्रग्स का असर रहा, लेकिन वे जानती थीं कि उनके साथ क्या हुआ है। यह तब और बदतर हो गया, जब फोटोग्राफर ने उनके पति (सुधीर) को कॉल कर धमकाना शुरू किया कि वह तस्वीरें सार्वजानिक कर देगा।"

69

बैंकर ने आगे कहा, "मुझे यह स्वीकारने में कोई आपत्ति नहीं है कि मेरे सौतेले पिता काफी बहादुर थे। उन्होंने फोटोग्राफर के सामने झुकने से मना कर दिया।" हालांकि, शीला रे को अंदर ही अंदर कुछ तोड़ रहा था। वे महेश भट्ट के साथ अपने अफेयर को लेकर परेशान थीं, जो उस समय स्ट्रगलिंग एक्टर थे और घटना से कुछ समय पहले ही उनका उनसे ब्रेकअप हुआ था।

79

बैंकर बताते हैं, "समाज से मिले ट्रीटमेंट ने उनके लिए जले पर नमक छिड़कने की तरह काम किया। हर कोई इस घटना के बारे में जानता था। जब उन चारों लोगों ने उन्हें घर के बाहर फेंका तो चौकीदार उन्हें अंदर लेकर आया था और इसके बाद मेरी मां और मैं समाज के लिए कोढ़ी की तरह हो गए।"

89

बकौल बैंकर, "हम उनसे उस दिन तक दूर रहे, जब तक वह मर नहीं गई। उनका कोई भी पति उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ। सिर्फ तीन लोग उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। जाहिरतौर पर वे बीमार थीं। लेकिन उनकी बीमारी उनके साथ जो हुआ, उसकी वजह से थी।"

99

अशोक बैंकर की मानें तो उन्हें इस बात पर गुस्सा आता है कि किसी ने भी इस मामले को लेकर आवाज नहीं उठाई। परिवार में किसी ने भी पुलिस से संपर्क नहीं किया। वे कहते हैं, "यह कुछ ऐसा था, जैसा कि वे इसी की हकदार थीं। उन्होंने सब खुद पर ले लिया। उन्होंने मुझे उस अपराधबोध और शर्म के कारण छोड़ दिया, जो आरोपियों को होना चाहिए था। लेकिन वे बेदाग़ हो गए।" बैंकर की मानें तो आरोपियों में से कुछ की मौत हो चुकी है। लेकिन उनमें से कोई भी पॉपुलर नाम नहीं था।

और पढ़ें...

बॉलीवुड की वह फिल्म, जिसे रजनीकांत ने करवा दिया था बैन, साउथ इंडिया में तो आज तक रिलीज नहीं हो सकी

लीक सेक्स क्लिप के बाद रोती नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, VIDEO हो रहा तेजी से वायरल

'KGF Chapter 2' के आगे पानी मांग रही 'ब्रह्मास्त्र', पहले सप्ताह यश की फिल्म की आधी कमाई भी नहीं कर पाई

EXCLUSIVE: कौन है 'ब्रह्मास्त्र' का यह खूंखार विलेन? जानिए छोटे शहर का एक पार्षद कैसे दुनिया पर छा गया?

100 से 310cr. तक के बजट में बनी सुपरस्टार्स की वो 31 फ़िल्म जो लागत निकालने के लिए करती रहीं दुआ

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos