ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड ने लगाए अध्ययन सुमन पर आरोप तो एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

मुंबई. अध्ययन सुमन और मायरा मिश्रा अब साथ नहीं हैं। दोनों का बीते साल नवंबर महीने में ही ब्रेकअप हो गया है। ब्रेकअप की खबर को कंफर्म करते हुए मायरा मिश्रा ने एक इंटरव्यू में अध्ययन पर कई आरोप लगाए हैं। वहीं, अब अध्ययन ने भी इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि वह 'कीचड़ उछालने' में विश्‍वास नहीं रखते हैं।  
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2021 6:22 AM IST
17
ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड ने लगाए अध्ययन सुमन पर आरोप तो एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए पोस्ट में लिखा, 'नमस्‍ते, मैं यहां सिर्फ यही कहना चाहता हूं क‍ि मैं महिलाओं का बहुत सम्‍मान करता हूं। मेरी मां से लेकर बहन और करीबी दोस्‍तों से लेकर हर उसका, जिसके साथ मेरी अच्‍छी यादें हैं।' 

27

'मेरी परवरिश मुझे किसी पर सार्वजनिक तौर पर कीचड़ उछालने की इजाजत नहीं देती और मैं अपनी पूर्व की गलतियों से सीख लेना चाहता हूं, इसलिए, यहां इससे ज्‍यादा और कुछ नहीं कहना चाहूंगा।'

37

अध्ययन सुमन आगे लिखते हैं,  'मेरा फोकस मेरे काम पर है, जो जनता के सामने है। मैं जल्‍द ही अपना नया गाना रिलीज करने जा रहा हूं। मैं सभी से यही आग्रह करूंगा कि आप मेरी और मेरे परिवार की प्राइवेसी का सम्‍मान करें।'
 

47

बता दें कि इससे पहले अध्ययन सुमन की गर्लफ्रेंड मायरा मिश्रा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अध्‍ययन को लेकर 'बहुत सीरियस' थीं और उन्‍हें लगा था कि अध्‍ययन ही वो स्‍पेशल समवन हैं। 

57

मायरा ने कहा था कि, 'हमारे बीच चीजें खराब होती चली गईं। मैं किसी दूसरे इंसान से प्‍यार करती थी, ये वो नहीं है। जब मैं अध्‍ययन के साथ रहने लगी तो मैंने महसूस किया कि ये वो इंसान नहीं है, जिससे मैंने प्‍यार किया था। हमारी बातें होनी बंद हो गईं। हमने दो महीने तक शायद ही कभी बात की। मैं टीवी शोज की शूटिंग में बिजी हो गई और वो अपने प्रोजेक्‍ट्स में।'

67

मायरा मिश्रा ने ये भी कहा था कि 'इस वक्त वो यही कहना चाहेंगी कि इंडस्ट्री में किसी से भी वो डेटिंग नहीं करना चाहेंगी।' मायरा और अध्‍यय का ब्रेकअप चौंकाने वाला है, क्‍योंकि सोशल मीडिया पोस्‍ट्स से लेकर पैरेंट्स शेखर सुमन तक पर मायरा और अध्‍ययन के प्‍यार का असर दिखता था। 

77

गौरतलब है कि इससे पहले एक्टर कंगना रनोट को भी डेट कर चुके हैं। लेकिन, उन दोनों का रिश्‍ता भी बहुत बुरे अंत पर जाकर खत्‍म हुआ था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos