'बाहुबली' ( Baahubali) स्टार प्रभास ( Prabhas) भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। वहीं सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) लंकेश की भूमिका निभा रहे हैं। दशानन को दाढ़ी, भयंकर आंखों और भनभनाहट के साथ, वह बर्बरता का अवतार दिखाया गया है । इंटरनेट पर लोगों ने इस रावण को इस्लामिक फोबिया बताया है।