Adipurush : अयोध्या राम मंदिर के प्रधान पुजारी ने की 'आदिपुरूष' को बैन करने की मांग, VHP ने दी चेतावनी

एंटरटेनमेंट डेस्क: अयोध्या राम मंदिर के प्रधान पुजारी ने प्रभास, सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरूष पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। आरोप लगाया कि इसमें भगवान राम, हनुमान और रावण को गलत तरीके से पेश किया गया है।

Rupesh Sahu | Published : Oct 6, 2022 5:33 AM IST / Updated: Jun 02 2023, 03:42 PM IST
19
Adipurush : अयोध्या राम मंदिर के प्रधान पुजारी ने की 'आदिपुरूष' को बैन करने की मांग, VHP ने दी चेतावनी

वार्षिक विजय रथ यात्रा के मौके प रएक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे  अयोध्या के राम मंदिर के पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि हम मीडिया के जरिए फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं।

29

उन्होंने कहा कि 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' प्रसिद्धि के निर्देशक ओम राउत ने 'आदिपुरुष' बनाते समय  भगवान राम और हनुमान को महाकाव्य में वर्णित के रूप में नहीं दिखाया गया है और इसलिए उनकी गरिमा के खिलाफ जाता है।

39

विजयादशमी पर एक शस्त्र पूजा  में सम्मिलित भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस तरह के विवाद जानबूझकर पैदा किए जा रहे हैं। फिल्म बनाना कोई अपराध नहीं है। उन्हें बनाया जाना चाहिए लेकिन सुर्खियों में रहने के लिए जानबूझकर विवाद पैदा करना अनुचित है।

49

विश्व हिंदू परिषद ने भी टीज़र में भगवान राम, लक्ष्मण और रावण के चित्रण पर आपत्ति जताते हुए दावा किया है कि इसने "हिंदू समाज का उपहास किया है।" संगठन ने सिनेमाघरों में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करने की धमकी भी दी है।

59

विहिप नेता अजय शर्मा ने भी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और दावा किया कि वे मनमाने और गैर-जिम्मेदाराना तरीके से काम कर रहे हैं।

69

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने आदिपुरुष के लिए टीज़र की आलोचना की और ऐलान किया है कि हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अनादर की अनुमति नहीं दी जाएगी।

79

इससे पहले भाजपा की स्पोकपर्सन मालविका अविनाश ने फिल्म के निर्माताओं की आलोचना की थी, उन्होने कहा कि उन्होंने रावण के व्यक्तित्व को बनाने से पहले अध्ययन नहीं किया गया है ।

89

'बाहुबली' ( Baahubali) स्टार प्रभास ( Prabhas) भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। वहीं सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) लंकेश की भूमिका निभा रहे हैं। दशानन को दाढ़ी, भयंकर आंखों और भनभनाहट के साथ, वह बर्बरता का अवतार दिखाया गया है । इंटरनेट पर लोगों ने इस रावण को इस्लामिक फोबिया बताया है। 

99
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos