ब्रेकअप के करीब दो साल बाद गौहर और कुशाल टंडन का झगड़ा खूब सुर्खियों में रहा। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को खूब खरी खोटी सुनाई थी। दरअसल, दोनों के बीच इस फाइट की शुरुआत एक इंटरव्यू के बाद हुई, जिसमें कुशाल ने कहा कि वे कभी गौहर से दोस्ती रखना भी पसंद नहीं करेंगे। इसके बाद गौहर कुशाल पर भड़क गईं और उन्होंने कुशाल पर आरोप लगा दिया कि वे यह सिर्फ पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं।