अक्षय ने मुंह में नोट दबाकर किया नागिन डांस, घोड़ी पर बैठ कर रहे थे ये काम कि संभलाना हुआ मुश्किल

Published : Dec 27, 2020, 07:18 PM ISTUpdated : Dec 27, 2020, 07:19 PM IST

मुंबई. कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है। अभी भी रोज हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कई तो इस वायरस की वजह से मौत के मुंह में भी जा चुके है। हालांकि, सरकार लोगों की सुविधा के लिए कई अहम कदम उठा रही है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। हालांकि, अभी भी कुछ सेलेब्स अपने घरों में रहकर फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस दौरान सेलेब्स सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। इसी बीच अक्षय कुमार (akshay kumar) ने अपनी फिल्म गुड न्यूज (good newwz) की रिलीज के एक साल पूरे होने पर ट्विटर पर एक धमाकेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय को देख फैन्स काफी क्रेजी हो गए हैं। बता दें कि फिल्म में करीना कपूर (kareena kapoor) लीड रोल में थी।

PREV
17
अक्षय ने मुंह में नोट दबाकर किया नागिन डांस, घोड़ी पर बैठ कर रहे थे ये काम कि संभलाना हुआ मुश्किल

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- अगर मैं इस बात का जिक्र करूं कि यह साल कैसा गुजरा, तो वह बिल्कुल ऐसा होगा। कुछ उतार-चढ़ाव के साथ अलग-अलग रूप लेता हुआ, लेकिन आखिरकार हम खुद को संभालने में कामयाब रहे। उम्मीद करता हूं कि अगला साल आपके लिए खूब सारी गुड न्यूज लेकर आए।

27

अक्षय द्वारा शेयर वीडियो में वे घोड़ी पर बैठकर नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं। वे घोड़ी पर दूल्हे के आगे बैठे है और पूरी मस्ती में डांस कर रहे हैं।

37

इतना ही नहीं थोड़ी देर बाद अक्षय दूल्हे के मुंह से नोटी छीनकर अपने मुंह में दबा लेते है और फिर डांस करने लगते हैं।
 

47

वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय जिस तरह से डांस कर रहे हैं, आसपास खड़े लोगों को उन्हें संभालना तक मुश्किल हो रहा है। 

57

इस दौरान अक्षय ने काला-सफेद रंग का कुर्ता और पजामा पहन रखा है। डांस करते वक्त वे बेहद एक्साइडेट कर लगे है। ये गुड न्यूज के गाने सौदा खरा खरा.. की शूटिंग के दौरान का है।

67

आपको बता दें कि अक्षय इन दिनों आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग आगरा में कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ धनुष और सारा अली खान लीड रोल में है।

77

अक्षय कुछ महीने पहले अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग लंदन में करके आए है। उनकी अपकमिंग फिल्में सूर्यवंशी, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, राम सेतु है। 
 

Recommended Stories